वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) तारीफ करते हुए कहा है कि शाहरुख युवा किरोन पोलार्ड की याद दिलाते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने युवा खिलाड़ी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जमकर तारीफ की है. आईपीएल में शाहरुख पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. सहवाग ने कहा कि उन्हें शाहरुख युवा किरोन पोलार्ड की याद दिलाते हैं.
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) क्रिकबज से बातचीत में कहा, 'वह, हमें एक युवा पोलार्ड की याद दिलाता है, जब वह आईपीएल में आए ते. हर कोई उसके पीछे दौड़ रहा था, क्योंकि वह खड़ा होकर छक्के लगाता थे. शाहरुख में भी वही क्वालिटी है'.
सहवाग (Virender Sehwag) ने आगे कहा, 'यदि उसे ऊपर के क्रम बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो शाहरुख शतक भी लगा सकता है. वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसे पिछली गेंद पर क्या हुआ, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कई बल्लेबाज सोचते हैं, 'ओह, मैं बीट हो गया. जो पिछली गेंद के बारे में नहीं सोचते हैं, उनकी सफलता दर ज्यादा होती है'.
पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की नीलामी में शाहरुख 5.25 करोड़ रुपये में चुना था. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शाहरुख ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने खेले गए 8 मैचों में कुल 107 रन बनाए. शाहरुख ने इस साल की शुरुआत में सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए 200 से अधिक रन बनाए थे और इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 5 मैचों में 198 रन बनाए.