Team India: राहुल द्रविड़ के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच? लिस्ट में सबसे ऊपर है इस दिग्गज का नाम
Advertisement
trendingNow11974798

Team India: राहुल द्रविड़ के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच? लिस्ट में सबसे ऊपर है इस दिग्गज का नाम

India Head Coach: दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के मार्गदर्शन में टीम इंडिया कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई. हाल में भारतीय टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup-2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराकर उसका सपना तोड़ दिया. अब द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर उनकी जगह कौन लेगा?

rahul dravid

Rahul Dravid Successor : भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप(ICC ODI World Cup-2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया. इस खिताबी हार के साथ ही दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर कार्यकाल भी खत्म हो गया. अब माना जा रहा है कि द्रविड़ फिर से अप्लाई नहीं करेंगे. ऐसे में उनके विकल्प की खोज भी जारी है.

कौन होगा अगला हेड कोच?

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के मार्गदर्शन में टीम इंडिया कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई. उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप के फाइनल में हार झेलनी पड़ी. अब द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर उनकी जगह कौन लेगा? द्रविड़ अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने के मूड में भी नजर नहीं आ रहे हैं. राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ कोचिंग कार्यकाल करीब 2 साल के लिए था.

लक्ष्मण को मिल सकती है जिम्मेदारी

द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी अब दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को सौंपी जा सकती है. लक्ष्मण इस समय टीम इंडिया के साथ ही हैं. भारतीय टीम को 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जहां लक्ष्मण बतौर कोच टीम के साथ हैं. लक्ष्मण बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में डायरेक्टर की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं.

मूड में नहीं हैं राहुल 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपने कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं हैं. ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं कि लक्ष्मण ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने में रुचि दिखाई है. अगर वह कोच बनते हैं तो अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप लक्ष्मण के मार्गदर्शन में खेला जाएगा. रिपोर्ट की मानें तो वर्ल्ड कप के दौरान लक्ष्मण इसी संबंध में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से अहमदाबाद में मिले थे. वह अगले महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के साथ बतौर हेड कोच बनाकर भेजे जा सकते हैं.

Trending news