Wasim Jaffer: भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने टीम इंडिया के एक युवा गेंदबाज की जमकर तारीफ की है. इस युवा गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं.
Trending Photos
Wasim Jaffer On IND vs SL T20 Series: भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने उमरान मलिक (Umran Malik) की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनमें काफी सुधार हुआ है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में देखने के बाद से युवा गेंदबाज की विकेट लेने की क्षमता भी बढ़ी है. आईपीएल 2022 के दौरान चयनकर्ताओं को अपनी तेज गति से प्रभावित करने के बाद पिछले साल इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले उमरान मलिक श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में सात विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
वसीम जाफर ने दिया ये बड़ा बयान
वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, 'मैंने सोचा कि उनमें काफी सुधार हुआ है. चूंकि मैंने उन्हें आईपीएल में देखा था इसलिए मुझे लगा कि वह इस फॉर्मेट में हमेशा महंगे रहेंगे क्योंकि उनके पास बहुत अधिक वैरिएशन या धीमी गेंदें नहीं हैं. गति के साथ जो कुछ भी आता है वह मैदान से बाहर चला जाता है क्योंकि बल्लेबाज उस गति का उपयोग करने के लिए काफी चतुर होते हैं. लेकिन उनकी लाइन और लेंथ में काफी सुधार हुआ है. उनके पास विकेट लेने की क्षमता भी है. वह खेलों में महंगे रहे हैं, लेकिन उन्होंने महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं. इसलिए, जब से मैंने उन्हें आईपीएल में देखा है, तब से उसमें काफी सुधार हुआ है.'
तीसरे टी20 में ऐसा रहा प्रदर्शन
राजकोट में तीसरे और आखिरी टी20 में उमरान मलिक (Umran Malik) ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और महेश तीक्षाना के रूप में दो विकेट चटकाए, जबकि तीन ओवर में 10.30 की इकॉनोमी से 31 रन दिए. आपको बता दें कि भारत ने आखिरी टी20 में श्रीलंका पर 91 रनों से जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
टीम इंडिया में अभी तक के आंकड़े
उमरान मलिक (Umran Malik) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 5 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उमरान मलिक (Umran Malik) ने 6.00 की इकॉनोमी से 7 विकेट और टी20 में 10.9 की इकॉनोमी से 9 विकेट अपने नाम किए हैं. वह इस सीरीज के बाद भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं