Watch: राशिद खान का स्वैग! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नो-लुक सिक्स, सचिन तेंदुलकर स्टैंड के छत पर गई गेंद
Advertisement
trendingNow12162427

Watch: राशिद खान का स्वैग! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नो-लुक सिक्स, सचिन तेंदुलकर स्टैंड के छत पर गई गेंद

Afghanistan vs Ireland: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. उसने 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन बनाए. आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन ही बना सकी.

Watch: राशिद खान का स्वैग! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नो-लुक सिक्स, सचिन तेंदुलकर स्टैंड के छत पर गई गेंद

Rashid Khan Video: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में गेंद और बल्ले से तहलका मचा दिया. अफगानिस्तान ने इस मैच को 10 रन से जीत हासिल की. उसने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. आयरलैंड ने पहला टी20 मैच जीता था. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा.

बैटिंग में छाए नबी और राशिद

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. उसने 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन बनाए. आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. अफगान टीम के लिए अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने तूफानी फिफ्टी लगाई. नबी ने 38 गेंद पर 59 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. सेदिकुल्लाह अटल ने 32 गेंद पर 35 और राशिद खान ने 12 गेंद पर 25 रन बनाए. राशिद ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया.

राशिद का नो-लुक सिक्स वायरल

राशिद ने अफगानिस्तान की पारी के 18वें ओवर में एक जबरदस्त सिक्स लगाया. आयरलैंड के फास्ट बॉलर बैरी मैक्कार्थी की गेंद को उन्होंने बाउंड्री से बाहर भेज दिया. राशिद का सिक्स शारजाह स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड के छत पर जाकर गिरा. मैक्कार्थी ने लेग साइड में लो फुलटॉस की. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद ने इसे नो-लुक पोज में मारा और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई. उनका यह शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

 

 

राशिद गेंद से भी किया कमाल

बल्ले के बाद अब गेंद से बारी थी. राशिद ने यहां भी कमाल दिखाया. उन्होंने 4 विकेट झटक लिए. राशिद ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. आयरलैंड के लिए एंड्रयू बलबर्नी ने 45, गैरेथ डेलनी ने 39, कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 24 और लॉर्कन टकर ने 10 रन बनाए. राशिद के सामने आयरिश टीम बेबस नजर आई और उसके विकेट लगातार गिरते रहे.

वर्ल्ड कप के बाद उतरे राशिद

राशिद खान पिछले साल भारत में हुए वर्ल्ड कप के बाद मैदान पर उतरे. वह चोट के कारण 4 महीने तक नहीं खेल पाए. उनकी वापसी से आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम काफी खुश होगी. वह गुजरात के सीनियर खिलाड़ियों में एक हैं. अब चोट के बाद राशिद आईपीएल में धमाल मचाने के लिए तैयार हो गए हैं.

Trending news