Sai Sudharsan Catch : 22 साल के बी साई सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने तब अर्धशतक जड़ा, फिर दूसरे वनडे में 62 रन बनाए. अब गुरुवार को पार्ल में उन्होंने अपनी फील्डिंग का कमाल भी दिखाया.
Trending Photos
IND vs SA 3rd ODI, Sai Sudharsan Catch : भारतीय टीम ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में 8 विकेट पर 296 रन का अच्छा स्कोर बनाया. इसके बाद साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने अपनी शानदार फील्डिंग का नजराना दिखाया. उन्होंने हेनरिक क्लासेन का बेहतरीन कैच लपका.
लगातार शानदार प्रदर्शन
22 साल के बी साई सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने तब जोहानिसबर्ग में अर्धशतक जड़ा और नाबाद 55 रनों की पारी खेली. फिर दूसरे वनडे में ग्कबेरहा में 62 रन बनाए. अब गुरुवार को पार्ल में उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से कमाल दिखाया. साई ने हवा में गोता लगाते हुए हेनरिक का कैच लपका.
हेनरिक क्लासेन भी हो गए हैरान
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने पारी के 33वें ओवर में ये शानदार कैच लपका. आवेश खान की गेंद को हेनरिक क्लासेन ने मिड-ऑफ की तरफ खेला. साई सुदर्शन ने आगे की तरफ बढ़ते हुए हवा में गोता लगाया और हेनरिक क्लासेन का कैच लपका. क्लासेन की 21 रनों की पारी पर इसी के साथ विराम लगा. उन्होंने 22 गेंदों पर 3 चौके जड़े. साउथ अफ्रीका को इसी के साथ 5वां झटका 174 के स्कोर पर लगा.
Tune-in to the 3rd #SAvIND ODI
LIVE NOW | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/vJ99KIdqh8— Star Sports (@StarSportsIndia) December 21, 2023
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 296 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा और 114 गेंदों पर 108 रन बनाए. तिलक वर्मा ने भी 77 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया. रिंकू सिंह ने 27 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 38 रन जोड़े. साउथ अफ्रीका के ब्यूरन हेंड्रिक्स ने 9 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट लिए. नान्द्रे बर्गर ने 2 विकेट लिए जबकि लिजाड विलियम्स, विआन मुल्डर और केशव महाराज को 1-1 विकेट मिला.