वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ने बारबाडोस के अस्पताल में आखिरी सांस ली, उनके नाम लगातार 5 टेस्ट में शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है
Trending Photos
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर एवरटन वीक्स (Sir Everton Weekes) का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने बुधवार को बारबाडोस के क्राइस्ट चर्च अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्होंने 22 साल की उम्र में 1948 में जॉर्ज हैडली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था और पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था.
"A most amazing pioneer in West Indies cricket. A tremendous gentleman and a wonderful human being. He was literally a founding father of our cricket. May he rest in peace."
- CWI President Ricky Skerritt pays tribute to WI legend, Sir Everton Weekes upon news of his passing. pic.twitter.com/eLRHwDzTft
— Windies Cricket (@windiescricket) July 1, 2020
अपने करियर में उन्होंने 48 टेस्ट मैच खेले थे और 4,455 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 58.61 रहा था. इसमें लगातार 5 शतकों का वर्ल्ड रिकार्ड भी शामिल है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जमैका में 141 और फिर इसके बाद भारत में 128, 194, 162 और 101 रन बनाए थे. अगली पारी में उन्होंने 90 रन बनाए थे.
141 v England, Kingston
128 v India, Delhi
194 v India, Mumbai
162 v India, Kolkata
101 v India, KolkataThe only batsman to make centuries in five consecutive Test innings: Sir Everton Weekes pic.twitter.com/OhbLfzXt86
— ICC (@ICC) July 2, 2020
वो विंडीज की मशहूर तीन डब्ल्यू की तिगड़ी में से एक थे. उनके अलावा इसमें सर फ्रैंक वोरेल और सर क्लायड वालकोट शामिल थे. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी शेरिट ने एक बयान में कहा, "मुझे कभी सर एवरटन को बल्लेबाजी करते देखने का माक नहीं मिला, लेकिन बाद के दिनों में मुझे उनसे मिलने का मौका जरूर मिला.'
उन्होंने कहा, "मैंने उनके बारे में पढ़कर और उनके पुराने वीडियो देखकर उनके करियर के बारे में जाना है. उनके आंकड़े शानदार हैं. वो निश्चित तौर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट की बुनियाद रखने वालों में से एक थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
(इनपुट-आईएएनएस)