अबू धाबी की टी-10 (Abu Dhabi T10) लीग में इंग्लैंड (England) के गेंदबाज पीटर ट्रेगो (Peter Trego) ने फ्री हिट गेंद (Free-Hit Ball) पर ऐसी गलती की जिसके बाद वो ठहाके लगाने से खुद को रोक नहीं पाए.
Trending Photos
नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में कई बार ऐसे नजारे सामने आते हैं जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट जाती. ऐसा ही कुछ हुआ अबू धाबी की टी-10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में जब गेंदबाज इंग्लिश क्रिकेटर पीटर ट्रेगो (Peter Trego) अपील करने की गलती कर दी.
साल 2019 की अबू धाबी की टी-10 (Abu Dhabi T10) लीग में जब बांग्ला टाइगर्स (Bangla Tigers) और कलंदर्स (Qalandars) के बीच मुकाबला जारी थी तब पीटर ट्रेगो (Peter Trego) को आखिरी ओवर में 7 रन डिफेंड करने थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने टाइगर्स टीम के बल्लेबाज कोलिन इनग्राम (Colin Ingram) को पवेलियन भेज दिया.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रवींद्र जडेजा पहुंचे अस्पताल, अगले 2 टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस
इसके बाद पीटर ट्रेगो (Peter Trego) ने रोबी फ्राइलिंक (Robie Frylinck) को नो बॉल फेंकी, जिसकी वजह से बैटिंग करने वाली टीम को फ्री हिट गेंद (Free-Hit Ball) मिली. इस गेंद पर ट्रेगो ने रोबी को क्लीन बोल्ड कर दिया जिसके बाद ट्रेगो खुशी से झूम उठे, लेकिन उन्हें तुरंत इस बाता का अहसास हो गया कि ये तो फ्री हिट थी.
पीटर ट्रेगो (Peter Trego) को अपनी इस गलती पर हंसी छूट गई, कमेंटेटर्स भी ठहाके लगाने लगे. इसके बाद ट्रेगो अपनी टीम कलंदर्स (Qalandars) को जीत दिलाने में नकाम रहे क्योंकि ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लग गया और बांग्ला टाइगर्स (Bangla Tigers) ने 6 विकेट से बाजी मार ली.