WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 के दूसरा सीजन का आगाज हो गया है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ओपनिंग मैच खेला गया. इस मैच में एस सजना ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मुंबई को जीत दिलाई, आइए जानते हैं उनके बारे मेंः
Trending Photos
नई दिल्लीः WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे सीजन का आगाज हो गया है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डब्ल्यूपीएल का ओपनिंग मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. मुंबई इंडियंस मैच को आखिरी गेंद तक ले गई. इस पर टीम को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे. तभी एस सजना ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.
दिल्ली ने बनाए थे 171 रन
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 171 रन बनाए. टीम के लिए ऐलिस कैप्सी ने 53 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 75 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इस दौरान मुंबई के लिए नेट सीवर ब्रंट और अमेलिया केर ने 2-2 विकेट चटकाए.
हरमनप्रीत ने बनाए 55 रन
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 55 रन की पारी खेली जबकि यास्तिका भाटिया ने 57 रन का योगदान दिया. दिल्ली की ओर से अरुंधती रेड्डी और एलिस कैप्सी ने 2-2 विकेट चटकाए.
मुंबई इंडियंस मैच को आखिरी गेंद तक ले गई. आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 13 रन की दरकार थी. आखिरी बॉल पर मुंबई को जीतने के लिए 5 रन चाहिए थे. आखिरी बॉल पर मुंबई इंडियंस की एस सजना ने गजब का छक्का लगाया. इस तरह टीम 4 विकेट से मैच जीत गई.
कौन हैं एस सजना?
महिला प्रीमियर लीग ओपनिंग मैच से पहले एस सजना के बारे में शायद ही कोई जानता होगा. एस सजना केरल के वायनाड की रहने वाली हैं. 29 साल की सजीवन सजना ने अब तक भारतीय महिला टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है लेकिन वह केरल वूमेन टीम के लिए खेलती हैं. केरल के लिए वह एक अर्धशतक लगा चुकी हैं. इसके अलावा वह इंडिया ए की तरफ से भी खले चुकी हैं.