आईपीएल-12 में जब किफायती गेंदबाजी की बात आती है, तो कप्तान की पहली पसंद स्पिनर होते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट का जिक्र होते ही क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में जो बात सबसे पहले आती है, वह चौकों-छक्कों की बारिश है. इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) भी इससे अलग नहीं है. लीग के मौजूदा सीजन (IPL-2) में लगभग हर पारी में औसतन 162, यानी हर मैच में 324 रन बन रहे हैं. इसके बावजूद लीग में कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जिनकी गेंदों पर रन बनाना बेहद मुश्किल हो रहा है. इसमें भी दिलचस्प पहलू यह है कि ये सारे गेंदबाज स्पिनर हैं. यानी, आईपीएल-12 में जब किफायती गेंदबाजी की बात आती है, तो कप्तान पहले अपने स्पिनरों की ओर ही देखता है.
आईपीएल-12 में अभी तक 33 मैचों में कुल 10,719 रन बने हैं. इसी तरह अब तक कुल 374 विकेट गिरे हैं. विकेट लेने के लिहाज से कैगिसो रबाडा लीग के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने आठ मैचों में 17 विकेट झटक लिए हैं. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका का यह गेंदबाज रन बचाने के मामले में बहुत कामयाब नहीं रहा है. उन्होंने अब तक 7.70 की इकोनॉमी रेट से 239 रन दिए हैं. अगर हम कम रन देने के लिहाज से देखें तो हरभजन सिंह, मोहम्मद नबी जैसे गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
इमरान ताहिर और राशिद भी किफायती
आईपीएल-12 में इकोनॉमी रेट (कम से कम 2 ओवर) के लिहाज से 38 साल का वह स्पिनर पहले नंबर पर है, जिसके नाम पर विश्व कप की टीम चुने जाते वक्त विचार भी नहीं किया गया है. हम बात कर रहे हैं भारतीय ऑफस्पिनर हरभजन सिंह की. भज्जी ने चार मैचों में सात विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 5.12 की इकोनॉमी रेट से सात विकेट झटके हैं. उनके बाद मोहम्मद नबी और राशिद खान हैं. इमरान ताहिर चौथे और रवींद्र जडेजा पांचवें नंबर पर हैं.
खिलाड़ी | मैच | विकेट | इको. रेट | रन |
हरभजन सिंह | 4 | 7 | 5.12 | 82 |
मोहम्मद नबी | 4 | 7 | 5.49 | 87 |
राशिद खान | 8 | 8 | 5.59 | 179 |
इमरान ताहिर | 9 | 15 | 5.67 | 193 |
रवींद्र जडेजा | 9 | 7 | 6.34 | 203 |
टॉप-10 में सिर्फ एक तेज गेंदबाज
इकोनॉमी रेट (कम से कम 2 ओवर) की इस लिस्ट में सिर्फ टॉप-5 ही नहीं, टॉप-10 में भी स्पिनरों का दबदबा है. छठे से 10वें नंबर तक सिर्फ एक तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं. दो मैच खेलने वाले खलील ने अब तक 6.50 के इकोनॉमी रेट से 52 रन दिए हैं और चार विकेट झटके हैं. मोइन अली (8 मैच, 5 विकेट, 6.38 इकोनॉमी रेट) छठे और मुरुगन अश्विन (5 मैच, 3 विकेट, 6.38 इकोनॉमी रेट) सातवें नंबर पर हैं. श्रेयस गोपाल (8 मैच, 8 विकेट, 6.60 इकोनॉमी रेट) नौवें और राहुल तेवतिया (5 मैच, 2 विकेट, 6.63 इकोनॉमी रेट) 10वें नंबर पर हैं.