IND vs WI: विंडीज सहायक कोच अपने खिलाड़ियों से बोले, 'विराट से सीखें'
Advertisement
trendingNow1609502

IND vs WI: विंडीज सहायक कोच अपने खिलाड़ियों से बोले, 'विराट से सीखें'

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के सहायक कोच रोडी एस्टविक ने कहा है कि उनके खिलाड़ियों को कोहली से सीखना होगा.

विराट कोहली ने टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे.  (फोटो: IANS)

चेन्नई: टी20 सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) की टीमें अब वनडे सीरीज की तैयारी कर रही हैं रविवार को चेन्नई में शुरु हो रही इस सीरीज के लिए दोनों टीमें एक दूसरे को गंभीरता ले रही है. वेस्टइंडीज के सहायक कोच रोडी एस्टविक (Roddy Estwick) चाहते हैं कि उनकी टीम के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) से सबक सीखें. 

विराट ने मेहनत के मिसाल रखी
जहां टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की तमाम कोशिशों के बाद भी टीम इंडिया 2-1 से जीत हासिल करने में कामयाब रही वहीं वेस्टइंडीज की टीम भी विराट सेना को कड़ी टक्कर से उत्साहित है, एस्टविक ने शुक्रवार को कहा है कि उनकी टीम के युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से सीखना चाहिए जिन्होंने मेहनत के नए उदाहरण तय किए हैं. भारत और विंडीज की टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार से शुरू हो रही है.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट में आज: रोहित ने लगाया था अपना तीसरा दोहरा शतक, दो साल बाद है एक और मौका

हमारे लिए अच्छा समय- एस्टविक
सीरीज से पहले एस्टविक ने कहा, "जब आप शिमरन हेटमायेर, निकोलस पूरन और शाई होप जैसे युवा खिलाड़ियों को देखते हैं तो पता चलता है कि हमारे लिए यह अच्छा समय है. हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो तैयार हो रहे हैं. लेकिन अहम बात है कि आप किस तरह से मेहनत करते हैं. आपके सामने विराट कोहली का उदाहरण है. वह ऐसे हैं जो जिम में बेहद पसीना बहाते हैं."

मेहनत सफलता देती है
विराट के बारे बात करते हुए एस्टविक ने कहा, "कई खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए. बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलती. मेहनत ऊबाउ हो सकती है लेकिन यह आपको सफलता देती है. एक बार जब आप प्रक्रिया का पालन करते हैं तो मौका बनता है." 

अपनी टीम की तारीफ की एस्टविक ने
सहायक कोच ने अपनी टीम की तारीफ की और कहा कि टीम इस समय बदलाव से दौर से गुजर रही है और यहां से सिर्फ बेहतर ही होगी. उन्होंने कहा, "हमारे खिलाड़ियों ने इस दौरे पर अच्छा किया है. उन्होंने काफी मेहनत की है. वो अभी परिणाम हासिल करेंगे. अगर आप देखेंगे कि हेटमायेर ने टी-20 में किस तरह से बल्लेबाजी की है तो आपको पता चलेगा कि वह शानदार खेल रहे हैं. अब हम बड़े प्रारूप में आ गए हैं."
(इनपुट आईएएनएस)

Trending news