आज ही के दिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था रोमांचक टी-20 मुकाबला
Advertisement
trendingNow1736700

आज ही के दिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था रोमांचक टी-20 मुकाबला

साल 2016 में भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टी20 इतिहास का सबसे रोमांचक मैच आज ही के दिन खेला गया था. इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर सबसे ज्यादा 489 रन बनाए, जो T20I में एक विश्व रिकॉर्ड है

 

इस रोमांचक टी-20 में भारत 1 रन से हारा था (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट में एक से एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. लेकिन कुछ मैच ऐसे होते हैं जो अपने रोमांच के स्तर को लेकर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाते हैं. ऐसा की एक टी-20 इंटरनेशनल मैच आज से चार साल पहले 28 अगस्त 2016 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच लॉडरहिल में खेला गया था. यह मैच सबसे यादगर इस लिए है क्योंकि इस टी-20 मैच में टीम इंडिया और कैरेबियन टीम ने मिलकर 489 रन बनाए, जो टी20 इतिहास का में सबसे अधिक हैं. साथ ही भारत के एल राहुल ने इस मैच में अपना पहला टी20आई सैंकड़ा जड़ा था. 

  1. भारत और वेस्टइंडीज ने एक टी20आई में बनाए रिकॉर्ड 489 रन
  2. आखिरी बॉल पर टीम इंडिया को मिली 1 रन से हार 
  3. के एल राहुल ने जड़ा था T2OI में पहला शतक

वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 20 ओवर में 246 रनों का लक्ष्य
साल 2016 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में भारत वेस्टइंडीज के दौरे पर था. टीम इंडिया को मेजबान टीम के सामने 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय की सीरीज खेलनी थी, जिसका पहला मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला गया है. भारतीय कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. लेकिन वेस्टइंडीज के ओपनर इविन लुईस और जॉनसन चार्ल्स ने माही के इस फैसले को गलत साबित कर दिया.

पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 126 रन ठोक दिए. बाएं हाथ के खब्बो बल्लेबाज इविन लुइस ने 49 गेंदों में 100 रनों की तूफानी पारी खेली और चार्ल्स ने 33 बॉल में 79 रन बनाए. आलम यह था कि अंत में रसेल और पोलार्ड के 22-22 रनों की छोटी-छोटी पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने भारत को 20 ओवर में 246 रनों का लक्ष्य दे दिया. वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. 

महज 1 रन से हारी टीम इंडिया
20 ओवर में 246 रनों का लक्ष्य इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में चेज नहीं हुआ था. बड़े लक्ष्य के दवाब में भारतीय टीम ने 4.4 ओवर में 48 रनों पर अपने 2 विकेट गंवा दिए. उसके बाद टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और के एल राहुल ने विंडीज के बॉलर्स पर धावा बोल दिया. रोहित और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में ताबडतोड़ 89 रन जोड़ दिए. इसके बाद रोहित शर्मा 28 गेंदों में 62 रनों की तेजतर्रार पारी खेल के आउट हो गए. भारत को अब भी मैच को जीतने के लिए 49 गेंदों में 109 रनों की जरूरत थी. फिर टीम इंडिया के कप्तान धोनी और के एल राहुल कैरेबियन गेंदबाजों पर टूट पड़े और मैदान के चारों ओर गेंद को मारना शुरू कर दिया. 

इस दौरान के एल राहुल मे अपने टी20आई करियर का पहल  शतक भी पूरा किया. राहुल और धोनी के आतिशी खेल की दम पर टीम इंडिया आखिरी ओवर में 8 रन बनाने की कगार पर आ गई. लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने सटीक बॉलिंग करते हुए मैच को लास्ट बॉल पर 2 रनों पर ले आए. इस आखिरी बॉल पर धोनी 25 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हो गए और टीम इंडिया ये ऐतिहासिक मैच मजह 1 रन से हार गई. दूसरी ओर के एल राहुल ने इस मैच में नाबाद रहते हुए 51 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए थे. 

Trending news