54000 रन.. 2800+ विकेट.. 43 साल लंबा करियर, वो महानतम ऑलराउंडर जिसने 50 की उम्र में भी खेला टेस्ट
Advertisement
trendingNow12431689

54000 रन.. 2800+ विकेट.. 43 साल लंबा करियर, वो महानतम ऑलराउंडर जिसने 50 की उम्र में भी खेला टेस्ट

चाहे जैक्स कैलिस हों या कपिल देव या फिर सर गारफील्ड सोबर्स, इंटरनेशनल क्रिकेट में तमाम ऐसे ऑलराउंडर्स आए, जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से दिग्गज की उपाधि हासिल की. आज हम एक ऐसे ऑलराउंडर की कहानी लेकर आए हैं, जिसका नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चमका.

54000 रन.. 2800+ विकेट.. 43 साल लंबा करियर, वो महानतम ऑलराउंडर जिसने 50 की उम्र में भी खेला टेस्ट

चाहे जैक्स कैलिस हों या कपिल देव या फिर सर गारफील्ड सोबर्स, इंटरनेशनल क्रिकेट में तमाम ऐसे ऑलराउंडर्स आए, जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से दिग्गज की उपाधि हासिल की. आज हम एक ऐसे ऑलराउंडर की कहानी लेकर आए हैं, जिसका नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चमका. हालांकि, इस दिग्गज ने इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए जो आंकड़े उनके नाम रहे, वो किसी जादू से कम नहीं. आपको जानकार अचरज होगा कि यह दिग्गज 50 की उम्र में भी इंटरनेशनल मैच खेल चुका है. आइए जानते हैं इस महान ऑलराउंडर के बारे में...

43 साल लंबा रहा करियर

यहां हम जिस दिग्गज ऑलराउंडर की बात कर रहे हैं वह इंग्लैंड के विलियम गिल्बर्ट ग्रेस हैं, जो 43 साल तक क्रिकेट में सक्रिय रहे. 1965 में विलियम ग्रेस ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया और 1908 तक खेलते रहे. उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आंकड़े कुछ ऐसे हैं, जो किसी को भी हैरान करने के लिए काफी हैं. उनके आंकड़े ही उनके टैलेंट को बयां करते हैं कि वह अपने समय के कितने महान खिलाड़ी रहे.

54000+ रन और 2800+ विकेट

विलियम ग्रेस ने फर्स्ट क्लास करियर में 54000 से भी ज्यादा रन बनाए. जितना उन्होंने बल्ले से गेंदबाजों को धोया उतना ही, गेंद से भी बल्लेबाजों पर कहर बरपाया है. 2800 विकेट लेकर उन्होंने खुद को फर्स्ट क्लास क्रिकेट के महान महानतम ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल किया. इस दिग्गज ने 870 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिनमें 124 शतक और 251 अर्धशतकों के साथ कुल 54211 रन बनाए, जो आज के समय में असंभव सा दिखने वाला आंकड़ा है. गेंद से भी यह दिग्गज बेहद प्रभावशाली रहा और 240 बार 5 विकेट हॉल और 64 बार 10 विकेट हॉल लेने के साथ कुल 2809 बल्लेबाजों का शिकार किया.

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी छोड़ी छाप

फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इस हीरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1880 में कदम रखा. फर्स्ट क्लास डेब्यू के 15 साल बाद. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले पहले टेस्ट मैच ही विलियम ग्रेस ने 152 रन की पारी खेली, जो टेस्ट डेब्यू में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. 22 टेस्ट मैचों के अपने इंटरनेशनल करियर में विलिस्म ग्रेस ने 1098 रन बनाए और 9 विकेट झटके. उनका इंटरनेशनल करियर 9 साल लंबा रहा. 1899 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला. 1848 में जन्मे इस दिग्गज ऑलराउंडर ने 1915 में दुनिया को अलविदा कह दिया.

50 की उम्र में खेला था टेस्ट

विलियम गिल्बर्ट ग्रेस क्रिकेट को लेकर इतने जजुनूनी थे कि उम्र भी कोई बाधा नहीं बनी. वह 50 साल की उम्र में भी क्रिकेट खेलने की ताकर रखते थे. वह दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने 50 साल 320 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. इस मैच में वह इंग्लैंड की कप्तान भी थे, जिसने उन्हें इतिहास का सबसे उम्रदराज टेस्ट कप्तान भी बनाया.

Trending news