Women's T20 WC: हार के बाद मैदान पर रोतीं नजर आईं शेफाली वर्मा, कप्तान ने यूं बंधाया ढाढस
Advertisement
trendingNow1651503

Women's T20 WC: हार के बाद मैदान पर रोतीं नजर आईं शेफाली वर्मा, कप्तान ने यूं बंधाया ढाढस

मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के फाइनल में भारत को 85 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया.

शेफाली ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार बल्लेबाजी की लेकिन फाइनल में उनके बल्ले से रन नहीं निकले.

मेलबर्न: मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप (Womens T20 Wrold Cup 2020) के फाइनल में भारत को 85 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार फाइनल में पहुंची थी. वहीं, भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन पहला खिताब जीतने का सपना टूट गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया और फिर भारत को पांच गेंद शेष रहते 99 रन पर ढेर कर दिया.

  1. ऑस्ट्रेलिया ने फिर जमाया आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप पर कब्जा
  2. फाइनल में भारतीय टीम को 85 रन से दी शिकस्त
  3. ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया
  4.  

मैच हारने के बाद शेफाली वर्मा (Shafali Verma)  मैदान पर रोती नजर आईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें ढाढस बंधाया. टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी. शेफाली ने मैच के पहले ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हिली का कैच छोड़ दिया था. यह कैच गिराना भारत के लिए बहुत महंगा पड़ा क्योंकि उस वक्त एलीसा हिली सिर्फ 9 रन के स्कोर पर थीं. बाद में उन्होंने 75 की शानदार पारी खेली. हो सकता है कि कैच टपकाने का मलाल उनके मन में बना रहा हो. 

Womens T20 Wrold Cup: भारतीय टीम की फाइनल में करारी हार के 5 बड़े कारण

फाइनल में सिर्फ दो रन ही बना पाईं शेफाली
शेफाली ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार बल्लेबाजी की लेकिन फाइनल में उनके बल्ले से रन नहीं निकले. वह आज केवल 2 रन का ही योगदान दे पाईं. शेफाली ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 5 मैंचों में भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 163 रन बनाए हैं. फाइनल मुकाबले में भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए. उन्होंने 35 गेंदों पर दो चौके लगाए. उनके अलावा वेदा कृष्णामूर्ति ने 19, ऋचा घोष ने 18, स्मृति मंधाना ने 11 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चार रनों का योगदान दिया.

Trending news