महिला T20 वर्ल्ड कप: जेमिमाह ने मैच से पहले किया डांस, ICC ने शेयर किया VIDEO
Advertisement

महिला T20 वर्ल्ड कप: जेमिमाह ने मैच से पहले किया डांस, ICC ने शेयर किया VIDEO

ICC Womens T20 World Cup: भारत ने लगातार तीन मैच जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

जेमिमाह रोड्रिगेज ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में 3 मैच में 70 रन बनाए हैं. (फोटो: IANS/T20WorldCup)

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women T20 World Cup) में गुरुवार को न्यूजीलैंड को चार रन से हराया. इसके साथ ही उसने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक बना ली और सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया. भारतीय टीम टूर्नामेंट में जिस अंदाज में प्रदर्शन कर रही है, उसका बड़ा कारण उसका आत्मविश्वास है. यह विश्वास मैदान से बाहर भी नजर आ रहा है. खिलाड़ी मैदान से बाहर मस्ती कर रहे हैं. आईसीसी (ICC) ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है, जिसमें जेमिमाह रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) डांस और मस्ती करती दिख रही हैं. 

मुंबई में पैदा हुईं जेमिमाह रोड्रिगेज अपने खेल के साथ मस्ती करने के लिए भी पहचानी जाती हैं. उन्होंने कई बार अपने डांस-गाने के वीडियो शेयर किया है. लेकिन इस बार उनका वीडियो आईसीसी (ICC) ने शेयर किया है. 19 साल की  जेमिमाह इस वीडियो में एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ डांस कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: रोहित-सहवाग के बाद इरफान ने दिया बड़ा बयान, युवी ने कहा- दिल्ली जल रही है...

आईसीसी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हां, जेमिमाह रोड्रिगेज. वे एक ऑफ ड्यूटी सिक्योरिटी गार्ड के साथ डांस कर रही हैं.’ यह वीडियो स्टेडियम का लग रहा है, जो भारत और न्यूजीलैंड मैच से थोड़ी देर पहले ही शेयर किया गया है. 

जेमिमाह रोड्रिगेज ज्यादातर तीसरे या चौथे नंबर पर बैटिंग करती हैं. वे भारत की उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो जरूरत के मुताबिक रुककर खेल सकती हैं और बड़े शॉट भी लगा सकती हैं. जेमिमाह महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women T20 World Cup 2020) में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने तीन मैच में 70 रन बनाए हैं. वे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर पर हैं. भारतीय खिलाड़ियों में उनसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा (114) ही बना सकी हैं. 

Trending news