ICC Women's T20 World Cup: भारतीय महिला टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. गत चैंपियन व मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराया.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Womens T20 World Cup) जीतने का सपना टूट गया है. गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia Womens) ने खिताबी मुकाबले में भारत (India Womens) को एकतरफा अंदाज में हराया. फाइनल मुकाबला रविवार (8 मार्च) को खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 85 रन से जीता. ऑस्ट्रेलिया का यह पांचवां विश्व खिताब है. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2010, 2012, 2014 और 2018 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था.
एलिसा हीली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने फाइनल में 41 गेंद में 75 रन बनाए. एलिसा पुरुष टीम के स्टार क्रिकेटर मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं. स्टार्क उनका खेल देखने के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर लौट आए थे. उनकी साथी ओपनर बेथ मूनी प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गईं. उन्होंने फाइनल में 78 रन बनाए.
भारतीय टीम ऑलआउट
भारत ने 99 के स्कोर पर अपना 10वां और आखिरी विकेट गंवा दिया है. पूनम यादव 1 रन बनाकर आउट हुईं. भारत: 99/10 (19.1 ओवर)
Six finals.
Five titles.What. A. Team. #T20WorldCup pic.twitter.com/j8D5NKay5v
— ICC (@ICC) March 8, 2020
भारत को नौवां झटका
भारत ने 97 के स्कोर पर नौवां विकेट गंवा दिया है. राधा यादव 1 रन बनाकर आउट हुईं. भारत: 97/9 (18.1 ओवर)
भारत को आठवां झटका
भारत ने 96 के स्कोर पर आठवां विकेट गंवा दिया है. ऋचा घोष 18 रन बनाकर आउट हुईं. वे तानिया भाटिया की जगह बतौर कनकशन खिलाड़ी बैटिंग करने उतरी थीं. भारत: 96/8 (17.3 ओवर)
भारत को सातवां झटका
भारत ने 92 के स्कोर पर सातवां विकेट गंवा दिया है. शिखा पांडे 2 रन बनाकर आउट हुई. भारत: 92/7 (17.1 ओवर)
भारत को छठा झटका
भारत ने 88 के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया है. दीप्ति शर्मा 33 रन बनाकर आउट हुई. भारत: 88/6 (16.1 ओवर)
भारत को 5वां झटका
भारत ने 58 के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवा दिया है. वेदा कृष्णमूर्ति 24 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्हें किमिंस की गेंद पर जोनासन ने कैच किया. भारत: 58/5 (11.3 ओवर)
कप्तान हरमन भी आउट
भारत ने 30 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गई हैं. वे 7 गेंद में 4 रन बनाकर पैवेलियन लौटीं. उन्हें जोनासन गेंद पर गार्डनर ने लपका. भारत: 30/4 (5.4 ओवर)
भारत ने गंवाया तीसरा विकेट, मंधाना आउट
भारत ने 18 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया. स्मृति मंधाना भी आउट हो गई हैं. वे 8 गेंद में 11 रन बनाकर पैवेलियन लौटीं. उन्हें मोलिनेक्स की गेंद पर निकोला कैरी ने लपका. भारत: 18/3 (3.1 ओवर)
जेमिमाह भी पवेलियन लौटीं
बेहतरीन फॉर्म में चल रहीं जेमिमाह रोड्रिगेज भी जल्छी आउट हो गई हैं. यह भारत को तीसरा झटका है. जेमिमाह आउट होने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं. तानिया रिटायर्ड हर्ट (नॉट आउट) हो गई हैं. भारत: 8/2 (1.6 ओवर)
तानिया भाटिया रिटायर्ड हर्ट
भारत को दूसरे ओवर में भी झटका लगा है. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आईं तानिया भाटिया स्वीप करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन गेंद उनके हेलमेट से टकराईं. इसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट (नॉट आउट) होना पड़ा. भारत: 5/1 (1.3 ओवर)
भारत को बड़ा झटका
भारत को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. बेहतरीन फॉर्म में चल रहीं शेफाली वर्मा महज दो रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्हें मेगन शट की गेंद पर एलिसा हीली ने कैच किया. भारत: 2/1 (0.3 ओवर)
दीप्ति शर्मा ने दो विकेट झटके
भारत की ओर से फाइनल में कोई भी गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सका. दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए, लेकिन उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 38 रन भी दिए. शिखा पांडे 52 रन लुटा बैठीं. वे सबसे महंगी गेंदबाज साबित हुईं. पूनम यादव व राधा यादव ने एक-एक विकेट झटके. शिखा पांडे और राजेश्वरी गायकवाड़ एक भी विकेट नहीं ले सकीं.
बेथ मूनी अंत तक आउट नहीं हुईं
ओपनर बेथ मूनी 54 गेंद में 78 रन बनाकर नाबाद रहीं. उनके साथ निकोला कैरी (5) भी नाबाद पैवेलियन लौटीं. एलिसा पेरी ने 41 गेंद में 75 रन बनाए. कप्तान मेग लैनिंग 16 रन बनाकर आउट हुईं.
भारत को 185 का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन बनाए हैं. इस तरह भारत को खिताब जीतने के लिए 185 रन बनाने होंगे.
रचेल हेंस भी आउट
ऑस्ट्रेलिया की रचेल हेंस 5 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गई हैं. वे पूनम यादव की गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को स्टंप पर मार बैठीं. ऑस्ट्रेलिया: 176/4 (18.5 ओवर)
एश्ले गार्डनर भी आउट
ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर 3 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्हें दीप्ति शर्मा की गेंद पर तानिया भाटिया ने स्टंप आउट किया. ऑस्ट्रेलिया: 156/3 (16.5 ओवर)
लैनिंग 16 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग 15 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्हें दीप्ति शर्मा की गेंद पर शिखा पांडे ने लपका. ऑस्ट्रेलिया: 154/2 (16.2 ओवर)
बेथ मूनी का भी अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी ओपनर बेथ मूनी ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 41 गेंद में 6 चौकों की मदद से 50 रन का आंकड़ा छुआ. इससे पहले एलिसा हीली ने 75 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया: 142/1 (15 ओवर)
एलिसा हीली आउट, राधा ने दिलाई पहली कामयाबी
भारत को पहली कामयाबी मिल गई है. राधा यादव ने एलिसा हीली को आउट कर दिया है. हीली ने 39 गेंद में 75 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया: 115/1 (11.4 ओवर)
एलिसा हीली की फिफ्टी
एलिसा हीली ने महज 30 गेंद पर फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने अब तक सात चौके और दो छक्के जड़ दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया: 84/0 (9.2 ओवर)
हीली ने जमाए लगातार छक्के,
एलिसा हीली इस मैच में पूरे लय में नजर आ रही हैं. उन्होंने राजेश्वरी गायकवाड़ के ओवर में लगातार दो छक्के जमाए. वे अर्धशतक की ओर तेजी से बढ़ रही हैं. ऑस्ट्रेलिया: 69/0 (8 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिए हैं. एलिसा हीली 30 और बेथ मूनी 19 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया: 49/0 (6 ओवर)
मूनी-हीली का कैच छूटा
बेथ मूनी को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर जीवनदान मिल गया है. राजेश्वरी गायकवाड़ ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया. इससे पहलेे एलिसा हीली का कैच पहलेे ही ओवर में छूट गया था. उनका मुश्किल कैच कवर पर शेफाली वर्मा ने छोड़ा था. ऑस्ट्रेलिया: 36/0 (3.3 ओवर)
पहला ओवर ऑस्ट्रेलिया के नाम
फाइनल का पहला ओवर ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. एलिसा हीली ने दीप्ति शर्मा के इस ओवर में तीन चौके जमाए. ऑस्ट्रेलिया: 14/0 (1 ओवर)
भारत ने स्पिन अटैक से की शुरुआत
भारत ने मैच की शुरुआत स्पिन अटैक से की है. पहला ओवर दीप्ति शर्मा फेंक रही हैं. एलिसा हीली ने पहली ही गेंद पर आगे निकलकर चौका लगाया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, शिखा पांडे, पूनम यादव, राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़.
ऑस्ट्रेलिया: बेथ मूनी, एलिसा हीली, मेग लैनिंग (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, एश्ले गार्डनर, रचेल हेन्स, निकोला कैरी, जेस जोनासन, डेलिसा किमिंस, मेगन शट और जॉर्जिया वारेहम.
Time for the prediction game.
Who do you reckon will take the home? #T20WorldCup #TeamIndia pic.twitter.com/BJMbCVfRRf
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 8, 2020
टॉस का ज्यादा महत्व नहीं: हरमन
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘हम भी पहले बैटिंग करना चाहते थे. लेकिन हमारा आत्मविश्वास चेज करते वक्त भी ऊंचा रहता है. इसलिए कोई बात नहीं. हम टॉस को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे हैं. हमारी गेंदबाजी अच्छी है. हम पॉजिटिव हैं.’
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता:
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: Women's T20 WC Final: शेफाली से ‘माइंड गेम’ खेलेगा ऑस्ट्रेलिया, डेनी व्याट ने कही यह बात
भारत ने जीते चारों ग्रुप मैच
भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय है. उसने ग्रुप के चारों मैच जीते. भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इसके बाद भारत को ग्रुप राउंड में बेहतर प्रदर्शन के कारण फाइनल में जगह मिली. ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया.
ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है भारत
इस वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup 2020) का पहला मुकाबला भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी. भारतीय टीम अब आगाज की तरह अंत भी जीत से करना चाहेगी. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से उद्धाटन मैच की हार का बदला लेना चाहेगी.
WATCH: Just step away from creating history
As we take on Australia in the #T20WorldCup final tomorrow, here’s a look at the top moments from #TeamIndia’s journey to the final
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 7, 2020
दोपहर 12.30 बजे से होगा मैच
फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोपहर 12.30 बजे (भारतीय समय) शुरू होगा. दोपहर 12 बजे टॉस होगा.
विश्व कप फाइनल आज
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलने को तैयार है. यह मैच आज (रविवार, 8 मार्च) को ऑस्ट्रेलिया से मेलबर्न में होना है. चार बार का चैंयियन ऑस्ट्रेलिया छठी बार फाइनल में पहुंचा है. भारतीय टीम पहली बार फाइनल खेलेगी.