Womens T20 Wrold Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले गांगुली ने महिला टीम को शुभकामनाएं दीं हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप (Womens T20 Wrold Cup) फाइनल से पहले भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
अपराजित और बेखौफ खेल रहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2020: इस बार दिल्ली टीम की यूं बदली है तस्वीर, जानें कब-कहां होंगे इसके मैच
गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, "फाइनल के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई. उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है."
Good wishes to the indian women’s cricket team for the finals tomorrow .. They have made the country proud .. @BCCI
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) March 7, 2020
भारत और ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. भारतीय टी-20 विश्व कप 2020 संस्करण के पहले मैच में ही ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दे चुकी है. ग्रुप ए में वुमन टीम इंडिया ने अपने सभी मैच जीत कर शीर्ष स्थान हासिल किया था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर रही थी.
भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज के बेहतरीन प्रदर्शन का फायदा सेमीफाइनल में मिला था. जब उसका इंग्लैंड के खिलाफ मैच बारिश में धुल गय़ा था. अपने ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण भारतीय टीम को विजेता घोषित किया गया. इग्लैंड की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी.
(इनपुट आईएएनएस)