WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे दिन भारत के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखा. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया का एक खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहा.
Trending Photos
WTC Final 2023 IND vs AUS: द ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे दिन भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपना दबदबा बरकरार रखा. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के 163 रन और स्टीव स्मिथ के 121 रन के साथ एलेक्स केरीज के 48 रन की बदौलत पहली पारी में स्कोर को 469 तक पहुंचाया, जबकि भारत ने 38 ओवरों में पांच विकेट गवांकर 151 रन बनाए हैं. खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया का एक खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहा. इस खिलाड़ी से फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं.
इस खिलाड़ी तोड़ा करोड़ों फैंस का दिल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) के फाइनल में फैंस को भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अच्छे खेल की सबसे ज्यादा उम्मीद थी. लेकिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) मैच की पहली पारी में पूरी तरह फ्लॉप रहे. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पहली पारी में केवल 25 गेंदों का ही सामना कर सके और 14 रन बनाकर आउट हुए. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी इस पारी में 2 चौके भी लगाए.
चेतेश्वर पुजारा ने नहीं उठाया फायदा
अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की ओर से सबसे पहले इंग्लैंड पहुंचे थे. वह पिछले कुछ समय से इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए खेल रहे थे. काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कई शानदार पारियां भी खेली थी. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. लेकिन चेतेश्वर पुजारा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर बनाई पकड़
ऑस्ट्रेलिया अभी भी टीम इंडिया से 318 रनों से आगे है. ऑस्ट्रेलिया के सभी पांच गेंदबाजों ने पहली पारी में अभी तक एक-एक विकेट लिया है. वहीं, भारत के टॉप चार बल्लेबाज 15 रन के आंकड़े को पार करने में विफल रहे. हालांकि अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के बीच 71 रन की साझेदारी ने भारत को तब तक बचाए रखा, जब तक कि ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने रवींद्र जडेजा को आउट नहीं कर दिया. जडेजा 48 रन पर आउट हो गए, रहाणे और केएस भरत क्रमश: 29 और 5 पर नॉट आउट हैं.