भारत और न्यूजीलैंड के बीच World Test Championship का फाइनल खेला जा रहा है. हालांकि इस मैच से लोगों को अब तक काफी निराशा मिली है क्योंकि इस मैच के चार में से दो दिन तो बारिश के चलते हो ही नहीं पाए.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच World Test Championship का फाइनल खेला जा रहा है. हालांकि इस मैच से लोगों को अब तक काफी निराशा मिली है क्योंकि इस मैच के चार में से दो दिन तो बारिश के चलते हो ही नहीं पाए. इसी बीच दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अब नाराजगी दिखाई है.
WTC फाइनल में लगातार बारिश के चलते टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि ये मैच किसी और वेन्यू पर दोबारा से आयोजित होना चाहिए. गावस्कर ने आगे कहा कि आईसीसी को इस पर निर्णय लेना चाहिए. वर्ल्ड कप के लिए ज्यादा बाउंड्री जड़ने वाली टीम को विजेता चुना जाता है तो इस बार कुछ सोचा जाना चाहिए था.
फाइनल में बारिश के कहर को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि बेहद महत्व वाला कोई भी क्रिकेट मैच अपने अस्थिर मौसम के लिए बदनाम ब्रिटेन में आयोजित नहीं किया जाना चाहिए. पीटरसन ने इस महत्वपूर्ण फाइनल के लिए साउथैम्पटन को चुनने के आईसीसी के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘यह कहते हुए मुझे पीड़ा हो रही है लेकिन कोई भी बेहद महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच ब्रिटेन में नहीं खेला जाना चाहिए.’
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तो आईसीसी की आलोचना करने में अधिक मजाकिया अंदाज दिखाया. सहवाग ने ट्वीट किया, ‘बैट्समैन (बल्लेबाज) को भी टाइमिंग नहीं मिली ढंग की और आईसीसी को भी.’
Batsman ko bhi Timing nahi mili dhang ki, aur ICC ko bhi#WTCFinal
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 21, 2021