कप्तान नहीं.. विराट ने धोनी के खिलाफ चली थी चाल, RCB के गेंदबाज ने महीनों बाद खोल दिया पूरा राज
Advertisement
trendingNow12424064

कप्तान नहीं.. विराट ने धोनी के खिलाफ चली थी चाल, RCB के गेंदबाज ने महीनों बाद खोल दिया पूरा राज

Virat Kohli and MS Dhoni: विराट कोहली और एमएस धोनी की यारी जगजाहिर है. दोनों दिग्गजों में हमेशा अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली. लेकिन आईपीएल में यही दोनों प्लेयर्ल जब आमने-सामने होते तो अपनी टीम के लिए कुछ भी कर गुजरते. ऐसा ही कुछ विराट ने किया था जब धोनी उनके बिछाए जाल में फंसे. RCB के गेंदबाज ने बड़ा राज खोल दिया है. 

 

Virat Kohli and MS Dhoni

IPL 2024: विराट कोहली और एमएस धोनी की यारी जगजाहिर है. दोनों दिग्गजों में हमेशा अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली. लेकिन आईपीएल में यही दोनों प्लेयर्ल जब आमने-सामने होते तो अपनी टीम के लिए कुछ भी कर गुजरते. ऐसा ही कुछ विराट ने किया था जब धोनी उनके बिछाए जाल में फंसे. RCB के गेंदबाज ने बड़ा राज खोल दिया है. 

RCB ने प्लेऑफ में बनाई थी जगह

हमेशा की तरह आईपीएल 2024 में भी आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था. आरसीबी की टीम ने प्लेऑफ में एंट्री की थी, जबकि 5 बार की विजेता सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. भले ही आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीत सकी, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस टीम ने सीएसके को रोमांचक जंग में धूल चटाई. सीएसके को क्वालीफाई करने के लिए महज 17 रन चाहिए थे भले ही मैच हाथ से फिसल जाता. चेन्नई की टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी क्योंकि क्रीज पर थे धोनी. 

ये भी पढ़ें.. 100-115 नहीं.. बांग्लादेश सीरीज में करेंगे कैसी बल्लेबाजी? पाक दिग्गज की भविष्यवाणी में कितना दम? देखें आंकड़े

धोनी ने उड़ाया था छक्का

सीएसके को जीत के लिए 35 रन की दरकार थी और यश दयाल के पहली ही गेंद पर छक्का धोनी ने जमा दिया. यश दयाल ने न्यूज24 को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब माही भाई ने छक्का लगाया तो मैं ये सोच रहा था मैं ही क्यों हमेशा ऐसी स्थिति में फंस जाता हूं. सामने वाला बल्लेबाज छक्का लगाता है और हमारी टीम हार जाती है. फिर विराट भाई मेरे पास आए, उन्होंने मुझसे बात की. उन्होंने कहा कुछ समय चाहिए तो ले लो. फिर उन्होंने पेस के बारे में बताया कि माही भाई को तेज नहीं फेंकना है. माही भाई को स्लोअर फेंकनी है. तेज फेंकेगा तो ये देखने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी कि छक्का गया या नहीं.'

काम कर गया विराट का प्लान

दयाल ने आगे बताया, 'विराट भाई के साथ बात करने के बाद मुझे समझ आ गया कि माही भाई को तेज गेंद नहीं फेंक सकते. तेज फेंकूंगा तो वो कहीं भी मार देंगे. बेस्ट बॉल मेरी यही थी और मुझे स्लोअर पर ज्यादा कॉन्फिडेंस था. मैंने कंट्रोल में आकर बैकहैंड फेंका और वो काम कर गई. मुझे विकेट मिला.'

Trending news