यशस्वी जायसवाल की 'कमजोरी' हुई उजागर, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने ब्रिस्बेन में खोल दी पोल
Advertisement
trendingNow12560334

यशस्वी जायसवाल की 'कमजोरी' हुई उजागर, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने ब्रिस्बेन में खोल दी पोल

Yashasvi Jaiswal, India vs Australia: पर्थ टेस्ट के बाद भारतीय बल्लेबाजी को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि जैसे वह बैटिंग करना ही भूल गए हैं. न तो बल्ला चल रहा है न ही फुटवर्क. पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल लगातार तीन पारियों में फेल हो गए.

यशस्वी जायसवाल की 'कमजोरी' हुई उजागर, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने ब्रिस्बेन में खोल दी पोल

Yashasvi Jaiswal, India vs Australia: पर्थ टेस्ट के बाद भारतीय बल्लेबाजी को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि जैसे वह बैटिंग करना ही भूल गए हैं. न तो बल्ला चल रहा है न ही फुटवर्क. पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल लगातार तीन पारियों में फेल हो गए. ऐसा लग ही नहीं रहा है कि किसी खिलाड़ी ने हाल में शतक लगाया है. वह शतक लगाने के बाद आउट ऑफ फॉर्म हो गए. इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है.

बल्ले की धार कमजोर

पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में शानदार शतक ठोक दिया था. यशस्वी ने 161 रन बनाए थे. उसके बाद उनके बल्ले की धार कमजोर हो गई. वह एडिलेड के बाद ब्रिस्बेन में भी सस्ते में आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया में उनकी डिफेंस को भेद दिया गया है. यशस्वी की कमजोरी को ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने ढूंढ निकाला है. इसका फायदा वह लगातार उठा रहे हैं.

 

 

कमजोर शॉट खेलकर आउट

ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी फेल हो गए. उन्हें एक बार फिर मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया.स्टार्क ने पहले ओवर में ही उन्हें आउट कर दिया. यशस्वी ने पारी की पहली गेंद पर चौका लगाया था. उसके बाद दूसरे बॉल पर वह कमजोर शॉट खेल बैठे. गेंद सीधे मिचेल मार्श के हाथों में चली गई. यशस्वी ने  2 गेंद पर 4 रन बनाए. वह फैंस को निराश करके पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें: कौन हैं बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने वाली कमेंटेटर? रवि शास्त्री ने बताया 'बहादुर महिला'

यशस्वी की कमजोरी

पिछले कुछ मैचों में यशस्वी की कमजोर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए. वह 9 पारियों में 6 बार लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर की गेंद पर आउट हुए हैं. इसका फायदा विपक्षी खिलाड़ी उठा रहे हैं. मिचेल स्टार्क ने इसी सीरीज में 3 बार उन्हें आउट करके उनकी कमी को सामने ला दिया है. फास्ट बॉलर्स के खिलाफ यशस्वी ने टेस्ट में 9 पारियों में 158 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उन्होंने 104 रन बनाए हैं. वह छह बार आउट भी हुए हैं. उनका औसत 17.33 का रहा है.

ये भी पढ़ें: शाकिब अल हसन पर बैन...712 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दिग्गज पर क्यों चला हंटर? ये है आईसीसी का नियम

मैच में अब तक क्या हुआ?

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट हो गई. उसके लिए ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 152 रन बनाए. उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 101 और एलेक्स कैरी ने 70 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज को दो सफलता मिली थी. खबर लिखे जाने तक भारत ने मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 48 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल 4, शुभमन गिल 1, विराट कोहली 3 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हुए.

Trending news