Year Ender: भारत रहा 2019 का बेताज बादशाह, जीत से लेकर रन-विकेट सबमें अव्वल Indian
Advertisement
trendingNow1613933

Year Ender: भारत रहा 2019 का बेताज बादशाह, जीत से लेकर रन-विकेट सबमें अव्वल Indian

ODI Cricket: भारतीय टीम ने 2019 में सबसे अधिक मैच जीते. हालांकि, उसे इस बात का मलाल जरूर रहेगा कि वह विश्व कप नहीं जीत सकी. 

भारतीय टीम ने 2019 में सबसे अधिक मैच जीते, लेकिन तब भी उसके प्रशंसक विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार शायद ही भुला पाएं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बेताज बादशाह! इस साल की क्रिकेट के लिए टीम इंडिया पर ये दो शब्द सटीक बैठते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम वैसे तो इस साल विश्व कप के फाइनल तक में नहीं पहुंची. लेकिन जब हम साल का अंत आते-आते रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं, तो भारत के सामने कोई भी टीम नहीं टिक पा रही है. उसने इस साल सबसे अधिक वनडे मैच जीते. साल में सबसे अधिक रन भारतीय बल्लेबाज ने बनाए. साल में सबसे अधिक विकेट भी भारतीय ने ही लिए. और भी कई रिकॉर्ड, जिनके सामने कोई और टीम या खिलाड़ी नहीं टिकते. 

शुरुआत करते हैं साल में सबसे अधिक जीत से. भारत ने इस साल सबसे अधिक 19 मैच जीते. उसकी कामयाबी का दर 70.37 % रहा. भारत ने कुल मिलाकर 2019 में 28 मैच खेले. इनमें से 8 मैचों में उसे हार मिली. एक मैच में नतीजा नहीं निकला. वेस्टइंडीज ने भी साल में इतने ही मैच खेले. इस तरह दोनों टीमें साल में सबसे अधिक मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 रहीं. वेस्टइंडीज साल में 10 मैच ही जीत सका. 

यह भी पढ़ें: Year-Ender 2019: इंग्लैंड का 44 साल पुराना सपना पूरा, जीती सबसे बड़ी ट्रॉफी 

भारतीय टीम 2019 में 28 में से 8 मैच ही हारी. यह आंकड़ा बुरा नहीं कहा जा सकता. लेकिन भारतीय क्रिकेटप्रेमी विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार शायद ही भूलें. भारतीय टीम उस मैच में जीत के दावेदार के तौर पर उतरी थी. लेकिन कीवी टीम ‘कोहली एंड कंपनी’ पर भारी पड़ी. 

 

2019 की 10 सबसे कामयाब टीमें (वनडे)
टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट
भारत  28 19 8 0 1
ऑस्ट्रेलिया 23 16 7 0 0
इंग्लैंड  22 14 5 1 2
न्यूजीलैंड 21 13 7 1 0
दक्षिण अफ्रीका 19 11 7 0 1
वेस्टइंडीज  28 10 15 0 3
पाकिस्तान 25 9 15 0 1
बांग्लादेश 18 7 11 0 0
श्रीलंका 21 7 14 0 0
आयरलैंड 14 6 7 0 1

 

रोहित शर्मा नंबर-1 बल्लेबाज
भारत ने साल में सबसे अधिक मैच ही नहीं जीते, बल्कि व्यक्तिगत रिकॉर्ड में भी उसी के खिलाड़ी आगे रहे. रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में इस साल सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 28 मैच की 27 पारियों में 57.30 की औसत से 1490 रन बनाए. भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 26 मैच में 1377 रन बनाए. वेस्टइंडीज के शाई होप 1345 रन के साथ तीसरे नंबर पर रहे. ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच (1276) चौथे और पाकिस्तान के बाबर आजम (1092) पांचवें नंबर पर रहे. 

यह भी पढ़ें: PAKvsSL: पाकिस्तान के टॉप-4 ने शतक जमाकर भारत के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की

मोहम्मद शमी नंबर-1 गेंदबाज
2019 में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट भारत के ही मोहम्मद शमी ने झटके. उन्होंने साल में 21 मैच खेले और 42 विकेट झटके. ट्रेंट बोल्ट 20 मैच में 38 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर रहे. न्यूजीलैंड के ही लॉकी फर्ग्युसन (35) तीसरे, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान (34) चौथे और भारत के ही भुवनेश्वर कुमार (33) पांचवें नंबर पर रहे. भारत के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी इस साल खूब विकेट झटके. कुलदीप 32 विकेट के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर रहे. युजवेंद्र चहल 29 विकेट के साथ नौवें नंबर पर रहे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2020: आईपीएल के अगले सीजन की तारीख देख फ्रेंचाइजियों की नींद उड़ी

सबसे अधिक शतक भारतीयों के नाम
साल में सबसे अधिक शतक भी भारतीय खिलाड़ी के नाम रहा. रोहित शर्मा ने साल में सात शतक लगाए. उन्हें शतक लगाने के मामले में अपने ही कप्तान विराट कोहली से टक्कर मिली. कोहली ने साल में पांच शतक लगाए. इस तरह साल में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में भारत के ही दो बल्लेबाज टॉप-2 में रहे. एरॉन फिंच और शाई होप चार-चार शतक लगाकर क्रमश: तीसरे नंबर पर रहे. डेविड वॉर्नर, जेसन रॉय, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, बाबर आजम, मार्टिन गप्टिल, जो रूट, इमाम उल हक और एंडी बलबिर्नी ने साल में तीन-तीन शतक लगाए. 

 

क्रिस गेल ने लगाए अधिक छक्के
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 2019 में सबसे अधिक छक्के लगाए. उन्होंने 17 मैच में 56 छक्के लगाए. भारतीय खिलाड़ी इस रेस में टॉप-3 में जगह नहीं बना सके. रोहित शर्मा 36 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रहे. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन 41 छक्के लगाकर साल में दूसरे नंबर पर रहे. ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच ने भी साल में 36 छक्के जमाए. जोस बटलर 32 छक्कों के साथ पांचवें नंबर पर रहे.

Trending news