मंगेतर धनश्री का नया वीडियो हुआ वायरल, युजवेंद्र चहल बोले- 'ऑप्शन कहां है'
Advertisement
trendingNow1746771

मंगेतर धनश्री का नया वीडियो हुआ वायरल, युजवेंद्र चहल बोले- 'ऑप्शन कहां है'

मंगेतर धनश्री ने वीडियो में बिखेरा अपनी जुल्फों का जलवा, चहल ने कहा, 'ऑप्शन कहां हैं'

धनश्री की पोस्ट पर चहल का रिएक्शन

नई दिल्ली. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनश्री (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उससे उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. अपनी शानदार कोरियोग्राफी के लिए मशहूर धनश्री के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. अपने डांस से सबका दिल जीतने वाली धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

  1. धनश्री ने सोशल मीडिया अपने घने बालों की वीडियो की शेयर
  2. कॉमेंट में  चहल ने लिखा, 'ऑप्शन कहां हैं'
  3. धनश्री के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है

धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर स्लो मोशन में बनाया गया एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने घने बालों को दिखा रही हैं और कैप्शन में लिखा है, 'जुल्फ घनेरी शाम है क्या... तो बताओ कौन सा शैम्पू'. इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Zulf gehneri shaam hai Kya Toh batao kaunsa shampoo

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9) on

वहीं स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी इस वीडियो पर कॉमेंट किया है, उन्होंने लिखा कि, 'ऑप्शन कहां है'. चहल का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पहला मौका नहीं है जब ऐसा हुआ है, चहल धनश्री की हर वीडियो या तस्वीर पर कॉमेंट जरूर करते हैं.

बता दे कि 8 अगस्त को चहल और धनश्री की सगाई हुई थी. चहल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपनी सगाई की जानकारी सभी के साथ साझा की थी. वहीं इस वक्त युजवेंद्र चहल यूएई में मौजूद है और आईपीएल के आगामी सत्र के लिए तैयारी कर रहे है.

Trending news