Yuzvendra Chahal ने किया Workout, फैंस बोले-'Dhanashree से नहीं Great Khali से Training लो'
Advertisement
trendingNow1916166

Yuzvendra Chahal ने किया Workout, फैंस बोले-'Dhanashree से नहीं Great Khali से Training लो'

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा  (Dhanashree Verma) के इस वीडियो को एक तरह काफी लाइक्स और तारीफें मिल रही हैं. वहीं कई लोगों ने  टीम इंडिया (Team) के इस क्रिकेटर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

धनश्री वर्मा, युजवेंद्र चहल और द ग्रेट खली (फोटो-Instagram)

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा  (Dhanashree Verma) की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. इस कपल का सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर वायरल हो जाता है. अब इनका एक नया वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.

  1. चहल ने जमकर की एक्सरसाइज
  2. धनश्री वर्मा ने भी किया वर्कआउट
  3. फैंस ने इस वीडियो पर लिए मजे

चहल और धनश्री ने घर में किया वर्कआउट

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 8 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपने घर में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनकी वाइफ धनश्री वर्मा  (Dhanashree Verma) भी साथ में मौजूदा हैं. चहल ने कैप्शन में लिखा, 'हर एक दिन ट्रेनिंग कर रहा हूं ताकि चीजों को बदल सकूं.'

 

फैंस ने चहल को किया ट्रोल

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के इस वीडियो को एक तरह काफी लाइक्स और तारीफें मिल रही हैं. वहीं कई लोगों ने  टीम इंडिया (Team) के इस क्रिकेटर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक शख्स ने कहा, 'द ग्रेट खली (The Great Khali) से बात करो भाई.' दूसरे फैन ने बॉडी शेमिंग (Body Shaming) करते हुए लिखा, यूजी भाई थोड़ा वजन बढ़ाओ, बुरा मत मानना, लेकिन ऐसा करो.'
 

fallback

 

Trending news