Sports News: पढ़िए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें जो आज दिनभर छाई रही. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 23 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर पाकिस्तानी टीम को जीत दिलाई. बाबर आजम ने आतिशी सेंचुरी लगाई.
Trending Photos
1. Babar Azam और रिजवान की 200+ की रिकॉर्ड पार्टनरशिप, इंग्लैंड को धोया । Click here to read
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा टी20 मैच 10 विकेट से जीत लिया. कप्तान बाबर आजम और ओपनर-विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 203 रनों की तूफानी साझेदारी की. दोनों ने अपने देश के लिए पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया.
2. टीम हारी तो कप्तान आगे आए और ली पूरी जिम्मेदारी, बोले- मेरी वजह से... । Click here to read
पाकिस्तान ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कार्यवाहक कप्तान मोईन अली ने बनाए लेकिन हार के लिए फिर भी खुद को जिम्मेदार ठहराया.
3. Sachin Tendulkar 49 की उम्र में भी खेल रहे तूफानी पारी, इंडिया को दिलाई जीत । Click here to read
सचिन तेंदुलकर को संन्यास लिए काफी वक्त हो चुका है लेकिन ना तो उनके बल्ले की धार कम हुई है और ना ही फैन बेस. देहरादून में यह महान बल्लेबाज तूफानी अंदाज में 200 के स्ट्राइक रेट से खेला और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
4. Rohit Sharma और Rahul Dravid के 'प्रयोग' नहीं हो रहे सफल, 'इन-आउट' का खेल पड़ा भारी! । Click here to read
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी यूं तो काफी जमती है और अकसर दोनों के चर्चा करते तस्वीर-वीडियो नजर आते हैं लेकिन लगातार प्रयोग कारगर साबित नहीं हो रहे हैं. किसी खिलाड़ी को अच्छे प्रदर्शन का इनाम नहीं मिल पाता तो कोई अचानक टीम से बाहर हो जाता है. किसी खिलाड़ी को अचानक टीम में एंट्री भी मिल जाती है.
5. PAK को मिला 200 रन का लक्ष्य, 'परफेक्ट-10' जीत के लिए Babar Azam का ये था प्लान । Click here to read
बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान ने इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 10 विकेट से हरा दिया. बाबर ने अपने करियर का दूसरा टी20 शतक जमाया और प्लेयर ऑफ द मैच बने.
6. नागपुर टी20: इस Playing-XI के साथ उतरेगी टीम इंडिया! 2 बदलाव तो पक्के हैं... । Click here to read
India vs Australia: नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाना है. भारतीय टीम पहला टी20 हारकर सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. ऐसे में प्लेइंग-XI पर सभी की नजरें रहेंगी.
7. Team India को नागपुर में लग सकता है बड़ा झटका, कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि ये है वजह । Click here to read
भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. ऐसे में उसके सामने नागपुर में 'करो या मरो' जैसी स्थिति हो गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मोहाली में सीरीज का पहला टी20 मैच हार गई थी.
8. 'कितने स्वार्थी हैं Babar Azam...' PAK पेसर Shaheen Afridi को अचानक ये क्या हो गया? । Click here to read
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में शतक जड़ा और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने रिजवान के साथ पहले विकेट के लिए नाबाद दोहरी शतकीय साझेदारी की.
9. T20 World Cup में Karthik या Rishabh Pant? दिग्गज ने इस खिलाड़ी का लिया नाम । Click here to read
भारत ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक, दोनों को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. पिछले कुछ समय से यह चर्चा का विषय है कि पंत और कार्तिक में से किस खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में मौका देना चाहिए.
10. दूसरे टी20 मैच में भुवनेश्वर कुमार का पत्ता कटना तय! ये खतरनाक खिलाड़ी ले सकता है जगह । Click here to read
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े विलेन साबित हुए. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन लुटा दिए थे. भुवनेश्वर कुमार को इस दौरान एक विकेट भी नहीं मिला. पहले टी20 मैच में भुवनेश्वर कुमार की खूब धुनाई हो रही थी.