फटे हुए जूते पहनकर खेल रहे थे Ryan Burl, स्पॉन्सर मिलते ही हुए भावुक, Yuvraj Singh ने किया ये कमेंट
Advertisement
trendingNow1906076

फटे हुए जूते पहनकर खेल रहे थे Ryan Burl, स्पॉन्सर मिलते ही हुए भावुक, Yuvraj Singh ने किया ये कमेंट

वित्तीय संकट से हताश जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रेयान बर्ल ने देश के क्रिकेट की खस्ताहाल की ओर ध्यान खींचते हुए फटे हुए जूतों की तस्वीर पोस्ट करके राष्ट्रीय टीम के प्रायोजन का आग्रह किया था.

Zimbabwe Cricketer Ryan Burl

हरारे: वित्तीय संकट से हताश जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रेयान बर्ल (Ryan Burl) ने देश के क्रिकेट की खस्ताहाल की ओर ध्यान खींचते हुए फटे हुए जूतों की तस्वीर पोस्ट करके राष्ट्रीय टीम के प्रायोजन का आग्रह किया है. बर्ल की यह अपील काम कर गई.

  1. उतार-चढ़ाव से गुजरा रहा जिम्बाब्वे क्रिकेट 
  2. फटे हुए जूते पहनकर खेल रहे थे Ryan Burl
  3. स्पॉन्सर मिलते ही भावुक हुए Ryan Burl

रेयान बर्ल को मिला स्पॉन्सर 

जूते बनाने वाली टॉप कंपनियों में शामिल प्यूमा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रायोजन का वादा किया. जब कुछ क्रिकेट बोर्ड प्रायोजन से ही करोड़ों डॉलर कमा रहे हैं तब बर्ल ने ट्वीट करके पूछा, ‘क्या कोई संभावना है कि हमें कोई प्रायोजक मिले जिससे कि हमें प्रत्येक सीरीज के बाद अपने जूते चिपकाने नहीं पड़ें.’

प्यूमा ने दिया भरोसा 

बर्ल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्यूमा क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘गोंद को फेंकने का समय आ गया है, हम आपको सहायता देंगे.’

बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज 27 साल के बर्ल ने जिम्बाब्वे की ओर से तीन टेस्ट, 18 वनडे और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. उन्होंने अपने जूतों की तस्वीर, गोंद और इसे ठीक करने के लिए कुछ सामान की तस्वीर ट्वीट की है.

स्पॉन्सर मिलते ही हुए भावुक

विश्व कप 1983 से पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम का दर्जा हासिल करने वाले जिम्बाब्वे को 1992 में टेस्ट दर्जा मिला, लेकिन पिछले कुछ समय से टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूझ रही है. बर्ल ने इसके बाद ट्वीट कर कहा, 'मुझे यह बताते हुए काफी गर्व हो रहा है कि मैं पूमा टीम के साथ जुड़ रहा हूं. यह सभी आप प्रशंसकों की वजह से हुआ है, जिन्होंने पिछले 24 घंटे में मेरा समर्थन किया. मैं आप सभी का आभारी हूं. पूमा को धन्यवाद.'

उतार-चढ़ाव से गुजरा रहा जिम्बाब्वे क्रिकेट 

देश फ्लावर बंधुओं एंडी और ग्रांट, एलिस्टेयर कैंपबेल, डेव हॉटन, हीथ स्ट्रीक और नील जॉनसन जैसे खिलाड़ी तैयार करने में विफल रहा है. इन खिलाड़ियों ने जिंबाब्वे का प्रतिनिधित्व करते हुए काफी सफलता हासिल की. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सरकारी हस्तक्षेप के कारण 2019 में देश के क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया और पिछले साल टीम को टी20 विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेने से भी रोक दिया. बाद में हालांकि जिम्बाब्वे को बहाल कर दिया गया. हाल में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे में दो टेस्ट की सीरीज में क्लीनस्वीप करने के अलावा टी20 सीरीज 2-1 से जीती.

Trending news