Davis Cup: डेविस कप में इस खिलाड़ी ने जिंदा रखीं भारत की उम्मीदें, धमाकेदार अंदाज में जीता मैच
Advertisement
trendingNow11557894

Davis Cup: डेविस कप में इस खिलाड़ी ने जिंदा रखीं भारत की उम्मीदें, धमाकेदार अंदाज में जीता मैच

Davis Cup 2023: सुमित नागल ने डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में दूसरे एकल मैच में पिछड़ने के बाद जीत दर्ज करते हुए भारत की वापसी कराई. 

Twitter

Sumit Nagal Davis Cup 2023: सुमित नागल ने डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में दूसरे एकल मैच में पिछड़ने के बाद जीत दर्ज करते हुए भारत की वापसी कराई. पहले मैच में युकी भांबरी (Yuki Bhambris) को दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी होल्गर रूने ने 6-2, 6-2 से हराया. कठिन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ युकी 58 मिनट में ही हार गए.

सुमित नागल ने कराई वापसी 

भारत के नंबर एक खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) ने दो घंटे 27 मिनट तक चले मैच में आगस्ट होल्मग्रेन को 4-6, 6-3, 6-4 से मात दी. विश्व रैंकिंग में 506वें स्थान पर काबिज नागल ने 484वीं रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहला सेट गंवा दिया. पहले सेट में वह अपनी लय में नजर नहीं आए और विरोधी खिलाड़ी के खिलाफ संघर्ष करते दिखे. पहला सेट उन्होंने 4-6 से गंवाया. 

दूसरे सेट में की वापसी 

सुमित नागल ने पहला सेट हारने के बाद मैच में शानदार वापसी की. इसके बाद उन्होंने आगस्ट होल्मग्रेन को संभलने का कोई मौका नहीं दिया. दूसरे सेट में वापसी करते हुए उन्होंने 5-2 की बढत बनाई और नौवें गेम में सेट अपने नाम करके मुकाबला निर्णायक सेट तक खींचा. सुमित ने दूसरा सेट 6-3 से और आखिरी सेट 6-4 से जीता. आखिरी दोनों सेटों में उन्होंने अपना पूरा अनुभव लगा दिया और मैच में जीत हासिल की. 

भारत को हर हाल में चाहिए जीत

निर्णायक सेट में उन्होंने अपनी लय कायम रखते हुए जीत दर्ज की और सेट जीतने के साथ ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. शनिवार को युगल और उलट एकल मुकाबले खेले जाएंगे. भारत हार जाता है तो विश्व ग्रुप दो में खिसक जाएगा. 

(इनपुट: भाषा)

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news