निशानेबाजी वर्ल्ड कप: दिव्यांश और श्रेया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
Advertisement
trendingNow1442920

निशानेबाजी वर्ल्ड कप: दिव्यांश और श्रेया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारत के ओम प्रकाश मिथरवाल ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता.

चांगवान में आयोजित आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की.

चांगवोन (दक्षिण कोरिया): भारतीय किशोर निशानेबाजों दिव्यांश सिंह पंवार और श्रेया अग्रवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित जूनियर इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. दोनों ने बुधवार को चांगवान में आयोजित आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में यह उपलब्धि हासिल की.

भारत के 15 वर्षीय दिव्यांश और 17 वर्षीया श्रेया ने इस इवेंट के फाइनल में 435 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

इस इवेंट का गोल्ड मेडल इटली के मार्को सुपीनी और सोफिया बेनेती को मिला. उन्होंने कुल 499.0 अंक हासिल किए. उन्होंने विश्व रिकॉर्ड हासिल किया.

इसके अलावा, ईरान की सादेगहियान अर्मीना और अमीर मोहम्मद नेकेोउनाम ने 497.7 अंकों के साथ रजत मेडल पर कब्जा जमाया.

इस चैम्पियनशिप में भारतीय निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रजत मेडल जीतने के साथ टोक्यो ओलम्पिक का टिकट हासिल किया.

भारत के ओम प्रकाश मिथरवाल ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता.

Trending news