पेरू के स्ट्राइकर गुएरेरो का डोपिंग प्रतिबंध बीस दिन बढ़ा
Advertisement

पेरू के स्ट्राइकर गुएरेरो का डोपिंग प्रतिबंध बीस दिन बढ़ा

पाओलो गुएरेरो पर लगाए गए अस्थायी डोपिंग प्रतिबंध को 20 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया

पाओलो गुएरेरो पर प्रतिबंध की अवधि बीस दिन बढ़ा दी गई है. (फाइल फोटो)

लीमा : पेरू के स्ट्राइकर पाओलो गुएरेरो पर लगाए गए अस्थायी डोपिंग प्रतिबंध को 20 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. पेरू फुटबाल संघ ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पेरू फुटबाल संघ के अध्यक्ष एडविन ओविएडो ने कहा कि फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा की अनुशासनात्मक समिति ने 33 वर्षीय खिलाड़ी पर लगाए गए प्रतिबंध के बारे में फैसला लेने के लिए और समय मांगा है.

  1. विश्व नियामक संस्था-फीफा की अनुशासनात्मक समिति ने लगाए प्रतिबंध
  2. अक्टूबर को विश्व कप-2018 के क्वालीफायर में  डोप टेस्ट पोजिटिव आया था
  3. पेरू रूस में होने वाले फीफा विश्वकप 2018 में क्वालीफाई कर चुका है

ओविएडो ने संवाददाताओं से कहा, "हमें फीफा से पता चला है कि अनुशासनात्मक समिति ने गुएरेरो पर लगाए गए प्रतिबंध को 20 दिन के लिए और बढ़ा दिया है."

यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका की तैयारी पर पुजारा के बेबाक बोल

ब्राजील के फ्लामेंगो क्लब का नेतृत्व करने वाले गुएरेरो का पांच अक्टूबर को विश्व कप-2018 के क्वालीफायर मैच में किया गया डोप टेस्ट पोजिटिव आया था. यह मैच पेरू और अर्जेटीना के बीच था. 

इस परिणाम के बाद गुएरेरो पर एक माह का प्रतिबंध लगाया गया था. इस कारण वह पेरू के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेऑफ मैच में नहीं खेल पाए थे.
गुएरेरो की कानूनी टीम ने ज्यूरिख में पिछले सप्ताह अनुशासनात्मक समिति के समक्ष अपना पक्ष रखा था.

यह भी पढ़ें : एचडब्ल्यूएल फाइनल : बेल्जियम को हरा कर भारत सेमीफाइनल में जगह बनाई

इसके बाद खिलाड़ी ने कहा था कि फीफा ने ड्रग्स के इस्तेमाल से इनकार किया है.

Trending news