भारत-इंग्लैंड सीरीज को देखकर लगता है, हमें सचिन का अपहरण कर लेना चाहिए: कैमरन
Advertisement

भारत-इंग्लैंड सीरीज को देखकर लगता है, हमें सचिन का अपहरण कर लेना चाहिए: कैमरन

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत में चल रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को देखते हुए अपने देश के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के मद्देनजर सचिन तेंदुलकर का ‘अपहरण’ कर लेना चाहिए।

भारत-इंग्लैंड सीरीज को देखकर लगता है, हमें सचिन का अपहरण कर लेना चाहिए: कैमरन

नयी दिल्ली: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत में चल रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को देखते हुए अपने देश के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के मद्देनजर सचिन तेंदुलकर का ‘अपहरण’ कर लेना चाहिए।

इंग्लैंड ने मौजूदा सीरीज में अभी तक दो टेस्ट मैच गंवा दिये हैं।

उन्होंने यहां हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप सम्मेलन में मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मुझे पता है कि बाद में लिटिल मास्टर :तेंदुलकर: भी यहां आने वाला है। दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज के प्रदर्शन को देखते हुए, हमें ट्रेनिंग के लिये तेंदुलकर का अपहरण कर लेना चाहए।’ 

भारत ने पहले तीन टेस्ट मैचों में से दो मैच अपने नाम कर लिये हैं। 

 

Trending news