आस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किल होगा भारत दौरा : ग्लेन मैकग्रा
Advertisement

आस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किल होगा भारत दौरा : ग्लेन मैकग्रा

आस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ हाल में स्पिनरों के सामने जूझना पड़ा और उसके पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने आज कहा कि यदि आस्ट्रेलियाई टीम ने जल्द ही धीमे गेंदबाजों को खेलने की अपनी कमजोरी से निजात नहीं पाया तो फिर अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले भारत दौरे में उन्हें और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 

आस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किल होगा भारत दौरा : ग्लेन मैकग्रा

कोलकाता : आस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ हाल में स्पिनरों के सामने जूझना पड़ा और उसके पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने आज कहा कि यदि आस्ट्रेलियाई टीम ने जल्द ही धीमे गेंदबाजों को खेलने की अपनी कमजोरी से निजात नहीं पाया तो फिर अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले भारत दौरे में उन्हें और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 

मैकग्रा ने यहां प्रचार कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘विशेषकर श्रीलंका में टर्न लेते विकेटों पर जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया उसे देखते हुए उन्हें अभी काफी सुधार करने की जरूरत है। यदि आस्ट्रेलियाई जल्द से जल्द सुधार नहीं करते हैं तो उन्हें भारत में कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।’ 

उन्होंने कहा, ‘वे वास्तव में बेहद रक्षात्मक हो गये और केवल विकेट बचाये रखने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें टीम के रूप में या व्यक्तिगत तौर पर टर्निंग विकेट पर खेलने का जवाब ढूंढना होगा। उन्हें रन बनाने के उद्देश्य से बल्लेबाजी करनी होगी। उन्हें केवल विकेट बचाये रखने पर ध्यान नहीं देना चाहिए।’ 

आस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में जूझना पड़ा। श्रीलंका ने 3-0 से जीतकर क्लीन स्वीप किया। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ दौरे के बीच से ही स्वदेश लौट गये जिससे डेविड वार्नर को वनडे मैचों में कप्तानी का जिम्मा संभालना पड़ा। मैकग्रा ने इस प्रदर्शन को बेहद निराशाजनक करार दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि स्टीव जल्दी स्वदेश क्यों लौटा। डेविड वार्नर कप्तानी का लुत्फ उठाएगा। मेरा मानना है कि आस्ट्रेलिया लौटने पर वे फिर से अच्छा खेल दिखाएंगे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘आप 2001 से 2004 की श्रृंखलाओं को देखिये। मैथ्यू हेडन ने स्वीप शाट खेलने का फैसला किया। उसने इसे वास्तव में बहुत अच्छी तरह से खेला। हमारे बल्लेबाजों को भी रन बनाने के तरीके ढूंढने होंगे। उन्हें टर्न लेते विकेटों पर केवल विकेट बचाये रखने पर ध्यान नहीं देना होगा।’ भारत अपने घरेलू सत्र की शुरूआत अगले महीने के आखिर में करेगा। वह इस सत्र में न्यूजीलैंड के अलावा आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ कुल मिलाकर 13 टेस्ट मैच खेलेगा। 

टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए टेस्ट मैचों के प्रति दर्शकों की बेरूखी बढ़ गयी है लेकिन मैकग्रा को पूरी उम्मीद है कि भारत-आस्ट्रेलिया के बीच गावस्कर बोर्डर ट्राफी के मैच देखने के लिये काफी दर्शक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, ‘जब आस्ट्रेलिया यहां आएगा तो काफी दर्शक मैच देखने के लिये पहुंचेंगे विशेषकर तब जबकि भारत जीत रहा हो। मुझे लगता है कि अधिकतर भारतीय आस्ट्रेलिया को हारते हुए देखना पसंद करते हैं।’ 

मैकग्रा ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट अब भी सर्वोच्च है और युवा खिलाड़ियों को इसे सबसे अधिक सम्मान देना चाहिए। मैं टी20 क्रिकेट और खेल पर उसके प्रभाव को लेकर चिंतित रहता था लेकिन इसका सकारात्मक प्रभाव भी पड़ा और नये लोग खेल से जुड़े।’

Trending news