हॉकी: कप्तान विवेक सागर को सुल्तान जोहोर कप में अच्छे खेल की उम्मीद
Advertisement

हॉकी: कप्तान विवेक सागर को सुल्तान जोहोर कप में अच्छे खेल की उम्मीद

विवेक ने कहा, ‘‘हमारी टीम में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्होंने राष्ट्रीय शिविर में अच्छा तालमेल दिखाया. हम टूर्नामेंट में जापान के खिलाफ होने वाले शुरुआती मैच से पूर्व अच्छी स्थिति में हैं.’’ 

हॉकी: कप्तान विवेक सागर को सुल्तान जोहोर कप में अच्छे खेल की उम्मीद

नई दिल्ली: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कप्तान विवेक सागर प्रसाद मलेशिया में 22 अक्तूबर से शुरू होने वाले सातवें सुल्तान जोहोर कप में अच्छे प्रदर्शन के प्रति आशान्वित हैं. इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा जो अन्य टीमें भाग लेंगी उनमें जापान, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, अमेरिका और मलेशिया शामिल हैं. विवेक ने कहा, ‘‘हमारी टीम में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्होंने राष्ट्रीय शिविर में अच्छा तालमेल दिखाया. हम टूर्नामेंट में जापान के खिलाफ होने वाले शुरुआती मैच से पूर्व अच्छी स्थिति में हैं.’’

  1. सातवां सुल्तान जोहोर कप मलेशिया में 22 अक्तूबर से शुरू होगा.
  2. जूनियर टीम के कोच जूड फेलिक्स ने कहा कि राष्ट्रीय शिविर के दौरान खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी तैयारी की है.
  3. टूर्नामेंट में भारत के अलावा जो अन्य टीमें भाग लेंगी उनमें जापान, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, अमेरिका और मलेशिया शामिल हैं.

जूनियर टीम के कोच जूड फेलिक्स ने कहा कि राष्ट्रीय शिविर के दौरान खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी तैयारी की है. उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय शिविर में हमने बहुत अच्छी तैयारी की. इस युवा टीम के लिये यह जरूरी था कि वे शीर्ष टीमों और दुनिया भर के खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिये एक दूसरे के साथ अच्छा सामंजस्य बनायें. मुझे पूरा विश्वास है कि हम मलेशिया में शीर्ष स्तर की हॉकी खेलेंगे.’’

हॉकी: 7वें सुल्तान जोहोर कप के लिए मलेशिया पहुंची भारतीय जूनियर टीम

भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम सातवें सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट-2017 के लिए मलेशिया पहुंच गई है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 22 अक्टूबर से मलेशिया के जोहोर बाहरू में हो रहा है. इस टीम की कप्तानी विवेक सागर प्रसाद के सौंपी गई है, वहीं प्रताप लाकड़ा को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, ब्रिटेन और अमेरिका की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. इस में हर टीम दूसरी टीम के खिलाफ राउंड-रोबिन मैच खेलेगी. 

भारत की 18 सदस्यीय जूनियर पुरुष टीम ने इस टूर्नामेंट से पहले लखनऊ में स्थित भारती खेल प्राधिकरण (साई) के केंद्र में प्रशिक्षण लिया था. कोच जूड फेलिक्स का मानना है कि इस टूर्नामेंट के जरिए खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले प्रदर्शन का अनुभव हासिल करने का अवसर मिलेगा. 

भारत की जूनियर पुरुष टीम ने 2015 में पांचवें सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और उसे दूसरा स्थान हासिल हुआ था. कप्तान विवेक को आशा है कि इस बार उनकी टीम बेहतर परिणाम हासिल करेगी. भारतीय टीम का सामना 22 अक्टूबर को जापान से होगा. इस टूर्नामेंट में दिए गए प्रदर्शन से भारतीय जूनियर टीम के पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप में खिताबी जीत हासिल करने की संभावनाओं के बारे में पता चलेगा.

Trending news