अनुराग के पत्र का मीडिया के जरिये जवाब देना सही नहीं होगा, निजी तौर पर लिखूंगा: श्रीनिवासन
Advertisement

अनुराग के पत्र का मीडिया के जरिये जवाब देना सही नहीं होगा, निजी तौर पर लिखूंगा: श्रीनिवासन

आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने आज साफ किया कि वह बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर के साथ शाब्दिक जंग में नहीं फंसना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें संदिग्ध सटोरिया के साथ देखे जाने के वैश्विक संस्था के पत्र के जवाब में कड़े शब्दों में पत्र लिखा है।

अनुराग के पत्र का मीडिया के जरिये जवाब देना सही नहीं होगा, निजी तौर पर लिखूंगा: श्रीनिवासन

नई दिल्ली : आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने आज साफ किया कि वह बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर के साथ शाब्दिक जंग में नहीं फंसना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें संदिग्ध सटोरिया के साथ देखे जाने के वैश्विक संस्था के पत्र के जवाब में कड़े शब्दों में पत्र लिखा है।

श्रीनिवासन ने कहा, मैंने वह पत्र देखा है जिसे अनुराग ने लिखा और जो मीडिया के पास भेजा गया है। उन्होंने उसमें कुछ लिखा है लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें मीडिया के जरिये जवाब देना सही नहीं होगा।

श्रीनिवासन से पूछा गया कि क्या वह ठाकुर की कड़ी प्रतिक्रिया से सकते में हैं, उन्होंने कहा, अनुराग ने जो कुछ लिखा है यदि मुझे लगता है कि उसका जवाब देना चाहिए तो मैं निजी तौर पर उन्हें पत्र लिखूंगा।

आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने ठाकुर के किसी करण गिल्होत्रा के साथ फोटो होने के संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को पत्र लिखा है। गिल्होत्रा का नाम संदिग्ध सटोरियों की कथित सूची में है। ठाकुर ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया की और उन्होंने श्रीनिवासन को निशाना बनाया और उनसे संदिग्ध सटोरियों की सूची उपलब्ध कराने के लिये कहा।

उन्होंने अपने पत्र का अंत श्रीनिवासन को यह सलाह देते हुए किया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी ‘सट्टेबाजों’ की सूचना साझा करें जिनकी सट्टेबाजी में भागीदारी साबित हो चुकी है।

Trending news