मुझे टेस्ट खिलाड़ी बताने वाले गलत साबित हुए : केएल राहुल
Advertisement

मुझे टेस्ट खिलाड़ी बताने वाले गलत साबित हुए : केएल राहुल

वनडे श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत केएल राहुल ने उन पर टेस्ट क्रिकेटर का ठप्पा लगाने वालों को जवाब देते हुए कहा है कि वे उन्हें गलत साबित कर चुके हैं।

फाइल फोटो

हरारे : वनडे श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत केएल राहुल ने उन पर टेस्ट क्रिकेटर का ठप्पा लगाने वालों को जवाब देते हुए कहा है कि वे उन्हें गलत साबित कर चुके हैं।

राहुल ने बीसीसीआई टीवी से कहा, 'उन सभी लोगों के लिये जिन पर पहले टेस्ट क्रिकेटर का ठप्पा लगाया जा चुका है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि ड्रेसिंग रूम में ऐसे कोच या खिलाड़ी होंगे जो आपसे कहेंगे कि आप अमुक प्रारूप के लिये अच्छे नहीं है। मैंने कभी नहीं सोचा कि वे सही है। मुझे पता था कि मेरे भीतर क्या हुनर है।' 

भारत के लिये खेलने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिये राय पूछने पर उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें यही सलाह दूंगा कि किसी की मत सुनो। आपको अपने कोचों और बड़ों की सुननी होगी लेकिन चौबीसों घंटे नहीं। आपको पता है कि आपकी ताकत क्या है। आप जाकर उसी आधार पर खेलो। कोई कहता है कि आप ऐसा नहीं कर सकते तो उन्हें गलत साबित कर दो।'

दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पदार्पण करने वाले राहुल ने कहा, 'मैंने अपने खेल पर काफी मेहनत की है। मैंने अपनी ताकत पर मेहनत की और खुद को इतना मजबूत बनाया कि चौके छक्के जड़ सकूं।' महेंद्र सिंह कप्तानी की धोनी में पहली पूर्ण श्रृंखला खेलने वाले राहुल ने कहा, 'मैंने उनसे ज्यादा बात नहीं की लेकिन यदि मुझे कुछ समझ में नहीं आता तो उनसे पूछता हूं। वह बताते हैं कि एक खिलाड़ी को किसी खास जगह पर लगाने या किसी को गेंद सौंपने के पीछे क्या सोच होती है।'

Trending news