Imane Khelif: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट महिला नहीं बल्कि पुरुष? विवाद के बीच इमान खलीफ ने लिया लीगल एक्शन
Advertisement
trendingNow12504264

Imane Khelif: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट महिला नहीं बल्कि पुरुष? विवाद के बीच इमान खलीफ ने लिया लीगल एक्शन

पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाली अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ ने अपने लीक हुए मेडिकल रिकॉर्ड्स पर मीडिया रिपोर्ट्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की.

Imane Khelif: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट महिला नहीं बल्कि पुरुष? विवाद के बीच इमान खलीफ ने लिया लीगल एक्शन

Imane Khelif: पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाली अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ ने अपने लीक हुए मेडिकल रिकॉर्ड्स पर मीडिया रिपोर्ट्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की. इस अल्जीरियाई  मुक्केबाज ने महिलाओं की 66 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड जीता था. हालांकि, उन पर जमकर सवाल उठे थे. कई लोगों का कहना था कि वह पुरुष हैं.

IOA ने जारी किया बयान

IOC के बयान जारी कर कहा, 'हमें समझ में आया है कि इमान खलीफ ने पेरिस 2024 ओलंपिक गेम्स के दौरान उनकी स्थिति पर टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और लेटेस्ट रिपोर्टिंग के जवाब में भी मुकदमा तैयार कर रही हैं.' IOC ने यह भी कहा, 'जब तक कानूनी कार्रवाई चल रही है या जिन डॉक्युमेंट्स की पुष्टि नहीं की जा सकती, उन पर मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी नहीं करेंगे.' उन्होंने यह भी कहा, 'इमान खलीफ के साथ वर्तमान में हो रहे दुर्व्यवहार से हम दुखी हैं.'

लीक हुई थी रिपोर्ट

फ्रांसीसी पत्रकार जाफर ऐत औदिया ने इमान खलीफ की मेडिकल रिपोर्ट साझा की थी, जिसे जून 2023 में एंडोक्रिनोलॉजिस्ट सुमाया फेडाला और जैक्स यंग द्वारा तैयार किया गया था. रिपोर्ट में कथित तौर पर कहा गया था कि खलीफ का जन्म 'टेस्टिकल्स' और 'माइक्रो पेनिस' के साथ हुआ था. यह खुलासा पेरिस ओलंपिक में उनके गोल्ड मेडल जीतने के कुछ महीने बाद आई. रिपोर्टों में दावा किया गया कि खलीफ के पास XY, या पुरुष, क्रोमोसोम्स हैं.

हुई थी कॉन्ट्रोवर्सी

दरअसल, इमान खलीफ के लिंग विवाद की शुरुआत पेरिस खेलों में अगस्त में हुई, जब उन्होंने अपने पहले मैच में एंजेला कारिनी को सिर्फ 46 सेकंड में हरा दिया. कारिनी टूटी हुई नाक के साथ इंजर्ड हो गई थीं और बॉक्सिंग रिंग में ही रोतीं नजर आईं. इतना ही नहीं उन्होंने मैच से क्विट करने का फैसला भी लिया. इस मुद्दे पर जमकर कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. कई नामचीन हस्तियों ने भी इस पर कमेंट किया, जैसे कि इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और राइटर जेके रोलिंग ने टिप्पणियां की थीं.

IBA अध्यक्ष ने IOC अध्यक्ष की आलोचना की 

इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने IOC अध्यक्ष से 'घुटने टेकने और माफी मांगने' को कहा. क्रेमलेव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, 'थॉमस बाख को सभी मुक्केबाजों से उनके झूठ के लिए घुटने टेककर माफी मांगनी चाहिए! ले कोरेस्पोंडेंट ने एक मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें पुष्टि की गई कि खलीफ एक पुरुष हैं. वेक अप, तुमने गड़बड़ कर दी!'

Trending news