कोहली को 'माइंड गेम' में फंसा रहे पूर्व 'कंगारु', जॉनसन ने कहा हताश हैं भारत के कप्तान
Advertisement

कोहली को 'माइंड गेम' में फंसा रहे पूर्व 'कंगारु', जॉनसन ने कहा हताश हैं भारत के कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बड़ी पारियां नहीं खेल पाने के कारण भारतीय कप्तान विराट कोहली पर कई टिप्पणियां होने लगी हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का कहना है कि कोहली ‘हताश’ हो गए हैं.

मिशेल जॉनसन का कहना है कि कोहली ‘हताश’ हो गए हैं. (PIC : BCCI)

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बड़ी पारियां नहीं खेल पाने के कारण भारतीय कप्तान विराट कोहली पर कई टिप्पणियां होने लगी हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का कहना है कि कोहली ‘हताश’ हो गए हैं.

जॉनसन ने ‘फाक्सस्पोर्ट्स.काम.एयू’ पर अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘बेशक वह काफी जुनूनी है लेकिन मुझे लगता है कि वह हताश है क्योंकि वह रन नहीं बना पाया है और वह अपनी भावनाओं को खुद पर हावी होने दे रहा है.’’ 

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘आप देख सकते हैं कि दूसरे टेस्ट मैच के बीच में अचानक रुख बदल गया और भारत मैच में आगे निकल गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बेशक जब भी विकेट गिर रहा था तो कैमरा कोहली की प्रतिक्रिया देखने के लिए सीधे उसकी तरफ जा रहा था- उन्हें पता था कि उन्हें उसकी तरफ से इस तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी.’’ जॉनसन ने अतीत में कोहली के साथ हुई बहस को भी याद किया.

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरे टेस्ट में जब जद्दोजहद हो रही थी तो मैं उसे देखते हुए बिलकुल घर जैसा महसूस कर रहा था और ऐसा सिर्फ एक आदमी के कारण था- विराट कोहली. विराट हर चीज के केंद्र में था.’’ 

जॉनसन ने कहा, ‘‘वह दर्शकों को जोश दिला रहा था, प्रत्येक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को विदाई दे रहा था और आमतौर पर जोश से भरा था. इसने मुझे उन दिनों की याद दिला दी जब मैं खेला करता था क्योंकि मैं कई बार विराट से भिड़ा था.’’

Trending news