Paris Olympics 2024: दीपिका का टूटा सपना, ओलंपिक मेडल से फिर रह गईं दूर, क्वार्टरफाइनल में मिली हार
Advertisement
trendingNow12366695

Paris Olympics 2024: दीपिका का टूटा सपना, ओलंपिक मेडल से फिर रह गईं दूर, क्वार्टरफाइनल में मिली हार

Paris Olympics 2024: भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी का पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर आज समाप्त हो गया. वह महिलाओं की सिंगल्स तीरंदाजी क्वार्टर फाइनल में साउथ कोरिया की नाम सुह्योन से हार गईं.

Paris Olympics 2024: दीपिका का टूटा सपना, ओलंपिक मेडल से फिर रह गईं दूर, क्वार्टरफाइनल में मिली हार

Paris Olympics 2024: भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी का पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर आज समाप्त हो गया. वह महिलाओं की सिंगल्स तीरंदाजी क्वार्टर फाइनल में साउथ कोरिया की नाम सुह्योन से हार गईं. लेस इनवैलिड्स में हुआ यह रोमांचक मुकाबला 6-4 के स्कोर से नाम सुह्योन के नाम रहा. दीपिका कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप में मेडल जीत चुकी हैं. ओलंपिक में उनकी झोली अब तक खाली है.

दीपिका ने जर्मनी की खिलाड़ी को हराया था

दिन की शुरुआत में दीपिका ने जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. उनके लिए इन ओलंपिक में महिलाओं की टीम इवेंट में पहले ही गोल्ड मेडल जीत चुकी 19 वर्षीय नाम सुह्योन का सामना करना एक चुनौतीपूर्ण काम साबित हुआ.

 

 

ये भी पढ़ें: Manu Bhaker: 'मैं अभी ठीक नहीं...', हैट्रिक मेडल से चूकने के बाद शूटर मनु भाकर के छलके आंसू, हारने पर किया बड़ा खुलासा

पेरिस में दीपिका का अभियान समाप्त

सुह्योन ने महिलाओं की टीम रैंकिंग राउंड में ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था . उन्होंने दीपिका के खिलाफ मैच में सटीकता और स्थिरता दिखाई. दीपिका अपने प्रयासों और मजबूत प्रदर्शन के बावजूद वह अंततः कम पड़ गईं और पेरिस में उनका अभियान समाप्त हो गया. उनके कुछ शॉट परफेक्ट नहीं हुए और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: आईने में देखकर शूटिंग कर रहा ये एथलीट? सामने आई पेरिस ओलंपिक की वायरल तस्वीर की सच्चाई

टीम इवेंट में भी हारी थीं दीपिका

दीपिका कुमारी ने इससे पहले विमेंस टीम इवेंट में भी हिस्सा लिया था. अंकिता भकत और भजन कौर के साथ मिलकर वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं. नीदरलैंड ने तब टीम इंडिया का सपना तोड़ दिया था. दीपिका से सिंगल्स में मेडल की उम्मीद थीं, लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में कोरियाई बाधा को पार नहीं कर पाईं.

चौथी बार ओलंपिक में उतरीं दीपिका

30 साल की दीपिका ने चौथी बार ओलंपिक खेलों के सिंगल्स इवेंट में हिस्सा लिया. 2012 में वह पहले राउंड में बाहर हो गई थीं. इसके बाद 2016 दीपिका तीसरे राउंड तक पहुंचने में सफल हो पाई थीं. 2021 टोक्यो ओलंपिक में वह क्वार्टर फाइनल में बाहर हुई थीं.

दीपिका की उपलब्धि

दीपिका वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल (2011 और 2015) जीत चुकी हैं. एशियन चैंपियनशिप में उनके नाम एक गोल्ड, दो सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज हैं. वर्ल्ड कप में दीपिका ने 11 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं. वह 17 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज भी वर्ल्ड कप में जीती हैं. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में उन्होंने दो गोल्ड मेडल जीते थे. एशियन गेम्स 2010 में वह ब्रॉन्ज जीतने में सफल हुई थीं.

Trending news