चैम्पियंस ट्रॉफी: हरभजन ने गेंदबाज़ों के सिर फोड़ा फ़ाइनल में हार का ठीकरा
Advertisement
trendingNow1330501

चैम्पियंस ट्रॉफी: हरभजन ने गेंदबाज़ों के सिर फोड़ा फ़ाइनल में हार का ठीकरा

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मिली हार के लिये भारतीय गेंदबाज दोषी हैं जिन्होंने अहम मौके पर निराश किया. हरभजन ने कहा कि बीच के ओवरों में काफी रन बने और स्पिनर विकेट लेने में नाकाम रहे जिससे पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर बना लिया.

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मिली हार के लिये भारतीय गेंदबाज दोषी हैं जिन्होंने अहम मौके पर निराश किया. हरभजन ने कहा कि बीच के ओवरों में काफी रन बने और स्पिनर विकेट लेने में नाकाम रहे जिससे पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर बना लिया.

उन्होंने आईसीसी में अपने कॉलम में लिखा, ''हमारे गेंदबाजों ने जरूरत के समय निराश किया. हमने शुरुआत अच्छी नहीं की और स्पिनर काफी महंगे साबित हुए. उन्हें विकेट भी नहीं मिले जो काफी महंगा साबित हुआ.'' उन्होंने कहा, "हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं था. यह ऐसा प्रदर्शन था कि हम कोशिश करने की बजाय बस चमत्कार की उम्मीद कर रहे थे. बीच के ओवर महंगे साबित होने से काफी नुकसान हुआ. वे पहली ही गेंद से आक्रमण के लिये उतरे थे और लगता है कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हमारे लिये ही बचाकर रखा था.'' 

यह भी पढ़ें... 'धोनी और युवराज पर फ़ैसला ले टीम इंडिया, अश्विन-जडेजा पर भी सोचने क समय'

हरभजन ने यह भी कहा कि फखर जमां को जसप्रीत बुमरा की नोबॉल का खामियाजा टीम को काफी भुगतना पड़ा. जमां ने 114 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत की नींव रखी. उन्होंने कहा, ''फाइनल के निर्णायक मोड़ में से एक जसप्रीत बुमरा की नोबॉल थी जिस पर फखर जमां का कैच विकेट के पीछे एम एस धोनी ने लपका था. उस समय कोहली के चेहरे के भाव से सब कुछ बयां हो गया था. जमां उस समय तीन रन पर थे, लेकिन इसके बाद उसने कोई मौका नहीं दिया.''

Trending news