ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगा भारत
Advertisement
trendingNow1263304

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगा भारत

विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और भारत अगले साल 12 जनवरी से पांच मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला खेलेंगे जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जायेगा।

मेलबर्न : विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और भारत अगले साल 12 जनवरी से पांच मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला खेलेंगे जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जायेगा।

नये द्विपक्षीय करार के तहत भारतीय टीम अब टेस्ट और वनडे श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का अलग अलग दौरा करेगी। भारतीय टीम तीन हफ्ते के दौरे पर पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी और यह दौरा 12 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान मैच मेलबर्न, सिडनी, पर्थ, एडीलेड और ब्रिसबेन में खेले जायेंगे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक माइक मैकीना ने कहा, ‘विश्व कप के बाद हमने तय किया था कि यहां बसे भारतीय, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, अफगान, श्रीलंकाई और अन्य विदेशी मूल के क्रिकेटप्रेमियों को क्रिकेट का यह जुनून बरकरार रखने का मौका देंगे।’ 

वनडे श्रृंखला का कार्यक्रम : 12 जनवरी : पहला वनडे पर्थ, 15 जनवरी : दूसरा वनडे ब्रिसबेन, 17 जनवरी : तीसरा वनडे मेलबर्न, 20 जनवरी : चौथा वनडे कैनबरा, 23 जनवरी : पांचवां वनडे सिडनी। 

टी20 मैच : 26 जनवरी : पहला टी20 एडीलेड ओवल, 29 जनवरी : दूसरा टी20 मेलबर्न, 31 जनवरी : तीसरा टी20 सिडनी।

Trending news