IPL 2023: बीच सीजन में हुआ बहुत बड़ा बदलाव, विराट कोहली को फिर मिली आरसीबी टीम की कप्तानी
Advertisement
trendingNow11660807

IPL 2023: बीच सीजन में हुआ बहुत बड़ा बदलाव, विराट कोहली को फिर मिली आरसीबी टीम की कप्तानी

RCB Captain: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल-2023 के मुकाबले में गुरुवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला. आरसीबी टीम की कप्तानी अब फाफ डुप्लेसी नहीं संभाल रहे हैं. धाकड़ बल्लेबाज और इसी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को फिर से कमान सौंपी गई है.

virat rcb captaincy

RCB Captain Changed : मोहाली में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल-2023 के मुकाबले में गुरुवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला. टॉस के वक्त आरसीबी टीम के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plessis) नहीं उतरे. उनकी जगह कप्तानी करने की जिम्मेदारी धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को सौंपी गई है. 

दोनों टीमों के बदले कप्तान

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोनों ही टीमों के कप्तान इस मुकाबले में बदल गए. जहां आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली ने की तो वहीं पंजाब की कमान सैम करेन को मिली. टॉस भी सैम करेन ने जीता और बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. शिखर धवन अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, ऐसा सैम ने टॉस के वक्त बताया.

विराट कोहली ने बताई वजह

विराट ने टॉस हारने के बाद कहा, 'फाफ संभावित रूप से आज फील्डिंग नहीं कर पाएंगे. इसलिए वे वैशाक के साथ स्विच करते हुए इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे. हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. पिच बाद में धीमी हो सकती है. एक समय में एक मैच को ध्यान में रखते हुए, अपने खेल पर ध्यान देना ही जरूरी है. टीम में इसके अलावा और कोई बदलाव नहीं है.'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग-11): विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसी, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल और मोहम्मद सिराज

पंजाब किंग्स (प्लेइंग-11): अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करेन (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news