IPL 2023 के बीच लिया गया बड़ा फैसला, इस टी20 लीग में कम किए गए 16 मैच; फाइनल पर पड़ेगा असर
Advertisement
trendingNow11693136

IPL 2023 के बीच लिया गया बड़ा फैसला, इस टी20 लीग में कम किए गए 16 मैच; फाइनल पर पड़ेगा असर

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बीच एक टी20 लीग के मुकाबलों में कटौती की गई है. इस लीग में अब  56 मुकाबलों के बजाए कुल 40 मुकाबले ही खेले जाएंगे.

IPL 2023 के बीच लिया गया बड़ा फैसला, इस टी20 लीग में कम किए गए 16 मैच; फाइनल पर पड़ेगा असर

Big Bash League: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बीच एक टी20 लीग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. पिछले कुछ समय से आईपीएल में मैचों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रही है, लेकिन दूसरी ओर एक टी20 लीग के मुकाबलों में कटौती की गई है. ये टी20 लीग और कोई नहीं बल्कि बिग बैश लीग (BBL) है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीबीएल (Big Bash League) को छोटा करने का फैसला किया है.

बिग बैश लीग में कम किए गए 16 मैच

ब्रॉडकास्टर्स से हुए अनुबंध के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग (Big Bash League) को छोटा करने का फैसला लिया है. अब बीबीएल में 56 मुकाबलों के बजाए कुल 40 मुकाबले ही खेले जाएंगे. ऐसे में बिग बैश लीग (Big Bash League) में हर टीम अब सिर्फ 10 मैच खेलेगी. बीबीएल में यह नया प्रावधान इसी गर्मियों से जोड़ा जाएगा. लीग मैचों के अलावा फाइनल सीरीज को भी छोटा किया जाएगा. पांच के बजाए अब चार टीम ही फाइनल सीरीज में प्रवेश करेंगी. हालांकि इसकी रूपरेखा अभी तक तय नहीं की गई है.

जल्द किया जाएगा नए सीजन की तारीखों का ऐलान

फिलहाल बीबीएल की तारीखों का ऐलान होना बाकी है. लेकिन टूर्नामेंट के छोटा होने से अब यह क्रिसमस की स्कूल की छुट्टियों की अवधि में खेला जा सकेगा. इससे अधिकतर विदेशी खिलाड़ियों के ज्यादातर मुकाबलों में हिस्सा लेने की संभावना भी बढ़ जाएगी. बीबीएल के जनरल मैनेजर एलिस्टेयर डॉबसन ने कहा, 'एक छोटे टूर्नामेंट से हम क्लब और फैंस के बीच अपना सर्वश्रेष्ठ देने के उद्देश्य में सफल हो सकेंगे. एक लीग के तौर पर हम हमेशा से ही इस बात की ओर ध्यान दे रहे हैं कि हम कैसे नई चीजें कर सकते हैं और खुद को विकसित कर सकते हैं.'

साल 2011 में हुई थी लीग की शुरुआत

बिग बैश लीग (Big Bash League) की शुरुआत साल 2011 में हुई थी. इस लीग में भी दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी खेलते हैं. बिग बैश लीग (Big Bash League)  8 टीमों के बीच खेली जाती है. वहीं, इस लीग की सबसे सफल टीम की बात की जाए तो पर्थ स्कॉचर्स का नाम सबसे ऊपर आता है. पर्थ स्कॉचर्स ने 4 बार बिग बैश लीग (Big Bash League) का खिताब जीता है. वहीं, सिडनी सिक्सर्स की टीम 3 बार चैंपियन बनी है.

जरूर पढ़ें

वर्ल्ड कप 2023 में नहीं होगा IND vs PAK मैच! PCB अध्यक्ष ने इस बयान से मचाई सनसनी
वर्ल्ड कप 2023 से पहले बड़ा ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गया टीम का हेड कोच

Trending news