CSK vs GT Final: एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल मैच में एक धाकड़ खिलाड़ी की कमी खल सकती है. ये खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होगा.
Trending Photos
IPL 2023 Final CSK vs GT: एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स 10वीं बार आईपीएल का फाइनल खेलने के लिए तैयार है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा. इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक धाकड़ खिलाड़ी की कमी खल सकती है. एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी सीजन के बीच ही टीम का साथ छोड़कर घर लौट गया था.
धोनी को खलेगी इस धाकड़ खिलाड़ी की कमी!
प्लेऑफ के मुकाबलों से पहले फिटनेस की समस्या से जूझ रहे इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) से बाहर हो गए थे. 31 साल के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिसंबर 2022 की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. वह चेन्नई की तरफ से केवल दो मैचों में खेल पाए जिसमें उन्होंने सात और आठ रन बनाए. उन्होंने केवल एक ओवर किया जिसमें 18 रन दिए. फाइनल मैच में धोनी को बेन स्टोक्स की कमी खल सकती है.
बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाते हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2019 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की सबसे बड़ी भुमिका रही थी. ऐसे में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) जैसे बड़े खिलाड़ी के होने से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा फायदा हो सकता था. लेकिन अगले महीने से शुरू हो रही एशेज सीरीज की तैयारियों के लिए बेन स्टोक्स ने बीच सीजन लौटने का फैसला किया था.
5वीं बार चैंपियन बनने के करीब सीएसके
आईपीएल में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार खिताब अपने नाम किया है. चेन्नई सुपर किंग्स की नजर अब पांचवें खिताब पर है. 2008 से धोनी टीम की अगुवाई कर रहे हैं, तब से अब तक चेन्नई की कमान उन्ही के हाथ में रही है. हालांकि, पिछले साल रवींद्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी जोकि चेन्नई को काफी भारी भी पड़ा था. ऐसे में बीच सीजन एक बार फिर धोनी को ही कप्तान बनाया गया था. चेन्नई की टीम 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन बनने में सफल रही है.