Delhi Capitals: Rishabh Pant ने बचा लिया इस खिलाड़ी का IPL करियर, नहीं तो पहले मैचों के बाद ही हो जाता बाहर
Advertisement
trendingNow11175528

Delhi Capitals: Rishabh Pant ने बचा लिया इस खिलाड़ी का IPL करियर, नहीं तो पहले मैचों के बाद ही हो जाता बाहर

IPL 2022 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने एक बार फिर से लय पकड़ ली है. दिल्ली की टीम के एक खिलाड़ी ने कप्तान पंत की जमकर तारीफ की है. 

फोटो (IPL)

Delhi Capitals Rishabh Pant: आईपीएल-15 (IPL-15) में अब तक बल्लेबाजी क्रम में विभिन्न नंबरों पर खेलने वाले रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से उन पर पांचवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में भरोसा दिखाने के लिए कहा था और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) की जीत के दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा स्थान पर उतरकर धमाकेदार पारी खेली. पॉवेल ने गुरुवार को यहां 35 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए तथा डेविड वॉर्नर (नाबाद 92) के साथ शतकीय साझेदारी की जिससे दिल्ली ने यह मैच 21 रन से जीता.

पॉवेल ने किया कमाल

पॉवेल (Rovman Powell) ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैंने उनसे (पंत) कहा कि पांचवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में मुझ पर भरोसा रखें. मुझे शुरुआत करने का मौका दें. पहली 15-20 गेंदों को समझने दें. मैं इसी तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं. पहली 20 गेंदों के बाद मैं उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करुंगा.’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में खेलने से पहले मुझे पता था कि मैं अच्छी फॉर्म में हूं. मैं जानता था कि मैंने कड़ी मेहनत की है.’

हैदराबाद के खिलाफ किया कमाल

इस 28 वर्षीय ऑलराउंडर ने आईपीएल में छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की. इसके बाद वह दो मैचों में पांचवें नंबर पर उतरे लेकिन फिर से उन्हें छठे नंबर पर भेज दिया गया. जब उन्हें आठवें नंबर पर भेजा गया तो वह काफी निराश थे. पॉवेल ने कहा, ‘आईपीएल के शुरू में मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन मुझे खुद पर विश्वास था. मैंने ऋषभ के साथ बातचीत की. उन्हें बताया कि मैं आठवें नंबर पर उतरने से थोड़ा निराश था.’

सनराइजर्स के खिलाफ पॉवेल ने आखिरी ओवर में लंबे शॉट खेले जिससे वॉर्नर को शतक पूरा करने का मौका नहीं मिला. पॉवेल ने अंतिम ओवर को लेकर वॉर्नर से बातचीत के बारे में कहा, ‘ओवर के शुरू में मैंने उनसे कहा कि क्या आप चाहते हो कि मैं एक रन लूं जिससे आप शतक पूरा कर सको. उन्होंने कहा, 'सुनो क्रिकेट ऐसा नहीं खेला जाता है. आपको अधिक से अधिक लंबे शॉट खेलने का प्रयास करना चाहिए और मैंने ऐसा किया.’

Trending news