IPL 2022 की 5वीं हार के बाद आग बबूला हुए डु प्लेसिस! हार की सबसे बड़ी वजह बताई
Advertisement
trendingNow11170065

IPL 2022 की 5वीं हार के बाद आग बबूला हुए डु प्लेसिस! हार की सबसे बड़ी वजह बताई

Faf Du Plessis: आईपीएल 2022 में 5वीं हार के बाद बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने बड़ा बयान दिया है. डु प्लेसिस ने हार के पीछे का सबसे बड़ा कारण बताया है. 

Photo (IPL)

Faf Du Plessis Post Match Interview: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को आईपीएल 2022 के 43वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए थे, लेकिन टीम के गेंदबाज इस टारगेट को डिफेंड ना कर सके. टीम की हार के बाद बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने बड़ा बयान दिया है. डु प्लेसिस ने हार के पीछे की सबसे बड़ी वजह बताई है.

डु प्लेसिस ने बताया हार का जिम्मेदार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है, वहीं इस सीजन में ये पांचवीं हार थी. मैच के बाद फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने कहा, 'हमने 175-180 का स्‍कोर बनाने कि कोशिश की थी. गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके हमें बांधे रखा. हमने गेंद से भी अच्‍छी शुरूआत की थी, लेकिन उन्‍होंने दबाव में शानदार खेला दिखाया, जैसा कि वे टूर्नामेंट में करते आ रहे हैं.' डु प्लेसिस ने आगे कहा, 'गुजरात की अच्‍छी बल्‍लेबाजी ने हमारी गेंदबाजी पर पानी फेरा. मैदान के एक साइड की बाउंड्री बड़ी थी और वहां एक ऐसा ओवर था, जहां ज्‍यादातर गेंदें लेग साइड में गई.'

विराट-रजत की जमकर तारीफ

बैंगलोर (RCB) ने भले ही मुकाबला गंवा दिया हो, लेकिन टीम के बल्लेबाजी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की. डु प्लेसिस ने पाटीदार की पारी पर कहा,' रजत पाटीदार ने शानदार पारी खेली और वे विश्‍वास से लबरेज थे. बल्‍ले से दो खराब प्रदर्शन के बाद इस तरह की वापसी करना अच्छा है.' डु प्लेसिस ने विराट की बल्लेबाजी पर कहा,'ये सही दिशा में बड़ा कदम है कि अर्धशतक जमाया है. आपको भविष्‍य में अपने टॉप-4 में से एक बल्‍लेबाज से 70 या ज्‍यादा रन की पारी की उम्‍मीद होगी. तो ये बहुत अच्‍छा है.'

14 पारी के बाद विकाट की फिप्टी

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ विरात कोहली ने फॉर्म में वापसी की. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 53 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था. कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल (IPL) में 14 पारियों के बाद अर्धशतक जड़ा. वहीं, कोहली ने पेशेवर क्रिकेट में 71 दिनों बाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने अपना पिछला अर्धशतक वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 फरवरी 2022 को लगाया था. विराट (Virat Kohli) ने इस सीजन में अभी तक 10 मैचों में 20.67 की औसत से सिर्फ 186 रन ही बनाए हैं. 

Trending news