IPL 2023: मैच से पहले गुजरात ने बदल दिया अपना कप्तान, इस खिलाड़ी को मिल गई बड़ी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow11645318

IPL 2023: मैच से पहले गुजरात ने बदल दिया अपना कप्तान, इस खिलाड़ी को मिल गई बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2023: रविवार को आईपीएल 2023 के होने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच से पहले टीम ने अचानक अपना कप्तान बदल दिया है. गुजरात की टीम में अचानक इस खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है.  

IPL 2023: मैच से पहले गुजरात ने बदल दिया अपना कप्तान, इस खिलाड़ी को मिल गई बड़ी जिम्मेदारी

Gujarat titans captain changed : रविवार को आईपीएल 2023 के होने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच से पहले टीम ने अचानक अपना कप्तान बदल दिया है. गुजरात की टीम में अचानक इस खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. गुजरात टाइटंस ने मैच से तुरंत पहले हार्दिक पांड्या की जगह एक नए खिलाड़ी को कप्तानी का जिम्मा दे दिया है.

इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी 

कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच 9 अप्रैल को होने वाले मैच से पहले गुजरात की टीम ने अपने कप्तान को बदल दिया है. हालांकि, टॉस होने के बाद यह साफ हो गया कि इस मैच में गुजरात की कप्तानी राशिद खान करने वाले हैं. हार्दिक पांड्या केकेआर के खिलाफ होने वाले इस मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे.

गुजरात ने जीता टॉस 

कोलकाता के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. एक तरफ गुजरात की टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई भी मैच नहीं हारी है जबकि कोलकाता की टीम खेले गए दो मैचों में एक जीती और एक हारी है. ऐसे में कोलकाता के सामने गुजरात के जीत के सिलसिले को रोकना इतना आसान नहीं रहने वाला है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11       

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग-11): रहमानुल्लाह गुरबाज (WK), एन जगदीसन, नीतीश राणा (C), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

गुजरात टाइटंस(प्लेइंग-11): रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (C), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news