Team India: पिछले कई महीनों से चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर अब एक दिग्गज क्रिकेटर ने सलाह दी है. साथ ही इस क्रिकेटर ने उनके आगामी करियर को लेकर भी कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं. इतना ही नहीं इस मामले में उन्होंने बीसीसीआई को भी शामिल किया है.
Trending Photos
Jasprit Bumrah Injury: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में दर्द के कारण पिछले साल सितंबर से कोई मैच नहीं खेले हैं. उनका इस साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलना भी संदिग्ध है. उनके सपोर्ट में अब एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर उतरे हैं. उन्होंने बुमराह को एक खास सलाह दी है. इसके अलावा उन्होंने बीसीसीआई को लेकर भी बड़ी बात कही है.
बुमराह को लेकर कही ये बात
अपने क्रिकेट करियर के दौरान पीठ की चोटों से जूझने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप का मानना है कि जसप्रीत बुमराह अब अपने एक्शन में बदलाव नहीं कर सकते. उन्हें चोटों से बचने के लिए चुनिंदा टूर्नामेंट में ही खेलना चाहिए. बता दें कि बुमराह पीठ में दर्द के कारण पिछले साल सितंबर से कोई मैच नहीं खेले हैं और उनका इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलना भी संदिग्ध है.
BCCI पर भड़का ये क्रिकेटर?
वेस्टइंडीज की तरफ से 43 टेस्ट और 84 वनडे खेलने वाले बिशप ने पीटीआई से कहा कि मुझे नहीं लगता कि तेज गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन का कोई नुस्खा है क्योंकि हम इन बेहतरीन खिलाड़ियों के दिमाग और शरीर को लेकर फैसला नहीं कर सकते. इस पर फैसला स्वयं खिलाड़ी और उसके करीबी प्रशासकों को करना है लेकिन मैं संचालन संस्थाओं को एक सलाह दे सकता हूं कि आप महत्वपूर्ण खिलाड़ियों(जैसे बुमराह) को प्रत्येक टूर्नामेंट में नहीं खिला सकते हो. ऐसे में खिलाड़ियों को सर्वाधिक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का चयन करना शुरू करना होगा. क्रिकेट बोर्ड्स को अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए.
WTC फाइनल पर क्या बोले?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर उन्होंने कहा कि यह भारत में खेली गई श्रृंखला से पूरी तरह भिन्न होने जा रहा है, लेकिन यह काफी प्रतिस्पर्धी मैच होगा ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ हुई श्रृंखला के आखिर में अच्छी फॉर्म हासिल की थी और वह बेहतर स्थिति के साथ इंग्लैंड जाएगा. बिशप ने आगे कहा कि ओवल में दोनों टीम के लिए समान परिस्थितियां होंगी. भारत को पिछले WTC फाइनल में खेलने का अनुभव है. उम्मीद है कि वह अच्छी तैयारियों के साथ मैदान पर उतरेगा और आस्ट्रेलिया भी ट्रॉफी हासिल करने के लिए कसर नहीं छोड़ेगा, इसलिए यह शानदार मैच होने वाला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|