IPL 2021 टलने के बाद UAE में शिफ्ट हो सकता है ICC T20 World Cup
Advertisement
trendingNow1895157

IPL 2021 टलने के बाद UAE में शिफ्ट हो सकता है ICC T20 World Cup

भारत में अभी हालात मुश्किल बने हुए हैं तथा पिछले कुछ समय से हर दिन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जिससे ज्यादातर क्रिकेट बोर्ड चिंतित हैं और आईसीसी (ICC) ऐसे हालात में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों की सुरक्षा को लेकर जोखिम नहीं उठाएगा.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बाद आईपीएल 2021 (IPL 2021) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है. बीसीसीआई (BCCI) को अब आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के आयोजन को लेकर चिंता सताने लगी है.

  1. कोरोना के कारण आईपीएल टला
  2. भारत में टी-20 वर्ल्ड कप मुश्किल
  3. UAE को मिल सकती है मेजबानी

UAE शिफ्ट हो सकता है T20 World Cup

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) की मेजबानी इस साल भारत को मिली है लेकिन इसे यूएई (UAE) में शिफ्ट किया जा सकता है. बीसीसीआई (BCCI) को लगता है कि कोई भी टीम उस समय यहां आने में सहज महसूस नहीं करेगी.

 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 सस्पेंड होने के बाद डेविड वॉर्नर की नन्ही बेटियों ने कहा-'पापा जल्दी आ जाना'

 

एक महीनें में होगा फैसला

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर आखिरी फैसला एक महीने में कर दिया जाएगा. आईपीएल के बायो बबल (Bio Bubble) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की एंट्री के बाद बीसीसीआई (BCCI) भी इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 16 टीमों के बड़े टूर्नामेंट को आयोजित करने से कतरा रहा है.

UAE को लेकर बनी सहमति

न्यूज एजेंसी पीटीआई को पता चला है कि बीसीसीआई के अधिकारियों की हाल में केंद्र सरकार के कुछ बड़े अधिकारियों से चर्चा हुई. इसके बाद टूर्नामेंट को यूएई में आयोजित करने पर काफी हद तक सहमति बन गई है. यह टूर्नामेंट 9 स्थानों पर खेला जाना है जिनका ऐलान अभी नहीं किया गया है.

'भारत में मेजबानी सुरक्षित नहीं'

बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘आईपीएल का 4 हफ्ते के अंदर निलंबन इस बात का इशारा है कि जबकि देश पिछले 70 सालों में अपने सबसे बुरे स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है तब इस तरह के ग्लोबल टूर्नामेंट की मेजबानी करना वास्तव में सुरक्षित नहीं होगा.’

कोरोना की तीसरी तरह का खतरा

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सितंबर के बाद भारत में तीसरी लहर की चेतावनी दी है. बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, ‘भारत में नवंबर में (कोरोना वायरस की) तीसरी लहर आने की संभावना है इसलिए बीसीसीआई (BCCI) मेजबान रहेगा लेकिन टूर्नामेंट शायद यूएई  (UAE) में आयोजित किया जाएगा.’ 

भारत में हालात गंभीर

भारत में अभी हालात मुश्किल बने हुए हैं तथा पिछले कुछ समय से हर दिन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जिससे ज्यादातर क्रिकेट बोर्ड चिंतित हैं और आईसीसी (ICC) ऐसे हालात में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों की सुरक्षा को लेकर जोखिम नहीं उठाएगा.

'खिलाड़ी भारत आने से बचेंगे'

एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘आप यह तय मान लीजिए कि यदि स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तो अगले छह महीने तक कोई भी देश भारत का दौरा नहीं करना चाहेगा. यदि एक और लहर आती है तो खिलाड़ी और उनके परिजन बेहद सतर्क रहेंगे. इसलिए उम्मीद है कि बीसीसीआई टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करने पर राजी हो जाएगा.’
 

 

 

जोखिम नहीं उठाना चाहती है BCCI

सूत्र ने कहा कि आईपीएल के निलंबन के बाद बीसीसीआई के अधिकारी किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं. जून में आईसीसी की बैठक होनी है जिसमें आखिरी फैसला किया जाएगा लेकिन आईपीएल को स्थगित किए जाने के बाद भारत में टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना न के बराबर है.

Trending news