IPL 2020: KKR के इस क्रिकेटर ने आंद्रे रसेल को बताया दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर
Advertisement
trendingNow1749151

IPL 2020: KKR के इस क्रिकेटर ने आंद्रे रसेल को बताया दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर

रिंकू सिंह ने कहा आंद्रे रसेल जैसे गेंद को हिट करने वाला और कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है, इस साल रिंकू ने यूपी के लिए 9 मौचों में सबसे ज्यादा 803 रन बनाए हैं.

आंद्रे रसेल (फाइल फोटो)

अबुधाबी: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का मानना है कि कोई भी खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) जैसे बड़े शॉट लगाने की ताकत की बराबरी नहीं कर सकता. इसलिए इस वक्त रसेल दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर है.

  1. आंंद्रे रसेल के मुरीद हैं केकेआर की बल्लेबाज रिंकू सिंह
  2. रिंकू सिंह ने रसेल को बताया दुनिया के बेस्ट आलराउंडर
  3. रसेल से शॉट लगाने की बराबरी कोई नहीं कर सकता-रिंकू

यह भी पढ़ें- IPL 2020 में सट्टेबाजी करने वाले हो जाओ सावधान, BCCI उठाएगी ये कदम

रिंकू सिंह ने कहा है कि, ‘ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो उनसे बेहतर गेंद को हिट कर सकता है. उनमें काफी ताकत है. उनके छक्के गगनचुंबी होते हैं और मुझे उनके मुकाबले में कोई बल्लेबाज नहीं दिखता. वह इस वक्त दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर है’.

रिंकू ने कहा कि, ‘मैंने उनसे ज्यादा बात नहीं की है क्योंकि मैं अंग्रेजी इतनी अच्छी तरह नहीं बोल पाता. लेकिन हां, मेरे पहले साल में हमने अपने कमरे में उनके जन्मदिन का मजा लिया था. हमने पार्टी की और साथ में डांस भी किया. इसलिए मुझे लगता है कि इसके बाद हमारे बीच अच्छा तालमेल शुरू हो गया.’

बता दें कि जमैका के रसेल 2014 में केकेआर से जुड़े थे और उन्होंने पिछले 2 सीजन से वो शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में आईपीएल 2020 (IPL 2020) शुरू होने से पहले भी वह चर्चा का विषय बने हुए हैं. रसेल ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 204.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 510 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने केकेआर के लिए सर्वाधिक 11 विकेट भी लिए थे. वहीं रिंकू सिंह 2018  में केकेआर टीम का हिस्सा बने थे और इसी साल वह उत्तर प्रदेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने ग्रुप स्टेज के 9 मैचों में 803 रन बनाए हैं.
(इनपुट-भाषा)

Trending news