IPL 2020 CSK vs MI: अंबाती रायडू ने बताई ओपनिंग मैच में जीत की वजह
Advertisement

IPL 2020 CSK vs MI: अंबाती रायडू ने बताई ओपनिंग मैच में जीत की वजह

आईपीएल 2020 की ओपनिंग मैच में जीत के हीरो रहे अंबाती रायडू ने टूर्नामेंट से पहले चेन्नई शहर में की गई ट्रेनिंग को फायदेमंद बताया. 

अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान अंबाती रायडू (फोटो-IANS)

अबु धाबी: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने कहा है कि टीम ने यूएई आने से पहले चेन्नई में अभ्यास किया था जिससे टीम को मदद मिली. रायडू ने 48 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली और फाफ डु प्लेसी के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े. ये साझेदारी तब हुई जब टीम ने अपने 2 विकेट महज 6 रनों पर ही खो दिए थे.

  1. अंबाती रायडू ने बताई जीत की वज
  2. 'चेन्नई में ट्रेनिंग का मिला फायदा'
  3. पहले मैच में जीत के हीरो रहे रायडू

यह भी पढ़ें- IPL 2020: जानिए धोनी समेत सभी 8 कप्तानों की जीत का रिकॉर्ड 

रायडू को अपनी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान रायडू ने कहा, 'हम ट्रेनिंग कर रहे थे और यह रुक कर दोबारा शुरू करने जैसा था. लीग के स्थगित होने से पहले भी हम अभ्यास कर रहे थे.'

रायडू ने कहा, 'पिच नई गेंद से कुछ हरकतें कर रही थी लेकिन एक बार ओस आई तो बल्लेबाजी आसान हो गई. हम सिर्फ वहां टिके रहना चाहते थे. हमने चेन्नई में अभ्यास किया और इससे हमें काफी मदद मिली और इसके बाद दुबई में भी हमने अभ्यास किया. हम काफी खुश हैं.'
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news