SRH के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली के पेसर रबाडा ने अपनी टीम को दी ये अहम सलाह
Advertisement

SRH के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली के पेसर रबाडा ने अपनी टीम को दी ये अहम सलाह

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने मौजूदा दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं.

कगिसो रबाडा (फोटो-BCCI/IPL)

दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) आईपीएल 2020 (IPL 2020) में टीम की पिछली लगातार 2 हार से चिंतित नहीं हैं और उनका मानना है कि टीम आगामी मैच में वापसी करेगी. दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पिछले 2 मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली 11 मैचों से 14 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है और अब उसे अपना अगला मुकाबला मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलना है.

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा की Smile पर फिदा हो जाएंगे आप

रबाडा ने कहा कि उनकी टीम को कुछ चीजों पर का काम करने की जरूरत है, जिससे उन्हें टूर्नामेंट के अहम मोड़ पर वापसी करने में मदद मिलेगी.रबादा ने कहा, 'आप यहां क्वालीटी क्रिकेट खेल रहे हैं और यह आसान नहीं है. हमने अच्छी शुरुआत की, जोकि हमेशा करना चाहते हैं. इन दिनों यही हो रहा है और लेकिन हमें कुछ चीजों पर फिर से काम करने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा, 'हम टूर्नामेंट के अहम मोड़ पर हैं और आप अच्छी टीमों के खिलाफ खेलते हैं. दिन होने पर कोई भी जीत सकता है. आगे हमारे पास अभी कुछ मैच हैं और कुल मिलाकर हमें अपनी ताकतों पर काम करने की जरूरत है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम कुछ बदलाव करेंगे.'

ये पूछे जाने पर कि टूर्नामेंट में उनकी टीम उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही है, तेज गेंदबाज ने कहा, 'आपको सिर्फ ये मानना पड़ेगा कि आप क्वालिटी टीमों के खिलाफ खेलते हैं और ऐसी चीजें होती रहती है. हर कोई क्रिकेट खेल रहा है, हर कोई हारता है, जीतता है. इसलिए इसके बारे में हमें ज्यादा नहीं सोचना चाहिए.'
(इनपुट-आईएएनएस)

 

Trending news