IPL 2020: किरोन पोलार्ड के शानदार फॉर्म को लेकर जहीर खान ने कही ये अहम बात
Advertisement

IPL 2020: किरोन पोलार्ड के शानदार फॉर्म को लेकर जहीर खान ने कही ये अहम बात

किरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2020 में अब तक खेले गए 4 मैचों में 212.30 की स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए हैं.

किरोन पोलार्ड (BCCI/IPL)

अबु धाबी: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजी मेंटॉर जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत में ही किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की शानदार फॉर्म टीम के लिए ‘शानदार संकेत’ हैं. पोलार्ड ने पिछले 2 मैचों में आरसीबी (RCB) के खिलाफ 24 गेंद में नाबाद 60 जबकि किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ 20 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए.

  1. पोलार्ड के मौजूदा फॉर्म से जहीर खुश
  2. टीम के लिए शानदार संकेत-जहीर खान
  3. पोलार्ड ने IPL 2020 में 38 रन बनाए
  4.  

यह भी पढ़ें-IPL 2020: प्रियम गर्ग-अभिषेक शर्मा की जोड़ी के नाम हुआ ये दिलचस्प रिकॉर्ड

जहीर ने मुंबई इंडियंस (MI) के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए इंटरव्यू में कहा, ‘उसका (पोलार्ड का) कैरेबिया (कैरेबियन प्रीमियर लीग) में चल रहे टूर्नामेंट के साथ ही इस तरह की फॉर्म में होना शानदार है और उसने इस फॉर्म को जारी रखा है, जो काफी महत्वपूर्ण है और हम हमेशा उस पर भरोसा करते हैं. पोलार्ड जब भी शुरुआत में ही अच्छी फॉर्म में होता है तो यह हमारे लिए अच्छा संकेत होता है.’

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मैचों में टीम के प्रदर्शन से खुश हैं. मुंबई ने अब तक 2 मैच जीते हैं जबकि बैंगलोर की टीम के खिलाफ उसे सुपर ओवर जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा. जहीर ने कहा, ‘कुल मिलाकर हमारे लिए चीजें जैसी रहीं उससे हम काफी खुश हैं और हम टूर्नामेंट में आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे. हमारी तैयारी शानदार है और हम अपने खिलाड़ियों को प्रेरित कर रहे हैं.’

जहीर ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड की भी काफी तारीफ की जो पूरी तैयारी के साथ आए हैं और गेंदबाजों के लिए विस्तृत योजनाएं बना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘शेन बांड काफी कड़ी मेहनत करता है जिससे कि सभी गेंदबाजों के लिए योजनाएं तैयार रहें, हमारे पास मौजूद अनुभवी तेज गेंदबाजों (ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह) का होना अच्छा है.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news